समृद्ध एवं शक्तिशाली भारत ट्रस्ट ने आरंभ किया पर्यावरण सुरक्षा का अभियान
ग्रेटर नोएडा:समृद्ध एवं शक्तिशाली भारत ट्रस्ट द्वारा ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी की सहमति से ओमेगा-1 सेक्टर में खाली पड़े सरकारी जमीन और सड़क किनारे पौधा और बीज लगाने का काम शुरू किया गया.संस्था के सदस्य कर्नल धीरेंद्र ने बताया कि टीम के सदस्य धूप और बरसात की परवाह किए बिना सेवा कार्य में लगे हुए हैं.तथा हम सभी ग्रेटर नोएडा को उन्नत ग्रेटर नोएडा बनाने के लिए हमेशा प्रयास करते रहते हैं. प्राधिकरण के तरफ से जो सकारात्मक जवाब मिला है,उसका भी हमारी संगठन प्रशंसा करती है.
उल्लेखनीय है कि ग्रेटर नोएडा में सड़क के आस-पास काफी वृक्ष लगाए गए हैं,लेकिन अभी भी कई ऐसी सड़कें हैं जिनके आस-पास पर्याप्त जगह है.जहां वृक्षारोपण का कार्य किया जा सकता है.