राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान में मेडिकल पाठ्यक्रम में बदलाव पर कार्यशाला
ग्रेटर नोएडा : राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान में तीन दिवसीय कर्रिकुलम इम्प्लीमेन्टेशन सर्पोट प्रोग्राम कार्यशाला का शुभारम्भ जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर बी0 एन0 सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। एम0सी0आई0 द्वारा एम0बी0बी0एस0 पाठयक्रम में किये गये बदलाव से संस्थान के समस्त संकाय सदस्यों को रूबरू एवं प्रशिक्षित करना है ताकि संकाय सदस्य छात्रों को नये निर्धारित पाठयक्रम के अनुसार पढा सके जिसके लिए कई व्याख्यान एवं गतिविधियों के माध्यम से संकाय सदस्यों को नये निर्धारित पाठयक्रम से अवगत कराया गया।
कार्यशाला का आयोजन एम0सी0आई0 द्वारा भेजे गये डा0 आर0 के0 दीक्षित, आचार्य, के0जी0एम0यू0 लखनऊ के पर्यवेक्षण में हुआ। कार्यशाला में 35 संकाय सदस्यों को संस्थान के ही के0जी0एम0यू0 लखनऊ प्रशिक्षण प्राप्त करके आये 5 अन्य अनुभवी संकाय सदस्यों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। कार्यशाला में आगामी दो दिनों में विभिन्न विषयों पर व्याख्यान एवं गतिविधियाॅ सम्पन्न करायी जायेंगी। डा0 सौरभ श्रीवास्तव, डा0 वनिता लाल, डा0 सतेन्द्र कुमार आदि ने अन्य संकाय सदस्यांे को प्रशिक्षण दिया।