लोन दिलाने का काम करने करोड़ों की ठगी, 33 युवक -युवती गिरफ्तार , मालिक फरार
ग्रेटर नोएडा। लोगों को लोन दिलाने के नाम पर फर्जी फाइनेंस के माध्यम से करोड़ों रुपये ठगने वाले एक गिरोह को सेक्टर-20 कोतवाली पुलिस ने पकड़ा है। पुलिस ने फाइनेंस कंपनी का गुरूवार को भंडाफोड़ करते हुए कंपनी में काम कर रहे 17 युवक और 16 युवतियों को मौके से गिरफ्तार किया है। इस फर्जी कंपनी से यूपी हरियाणा समेत कई राज्यों के लोगों को लोन देने के बहाने करोड़ों की ठगी की है। पुलिस ने एक कंप्यूटर, 18 से अधिक मोबाइल और विभिन्न व्यक्तियों के लोन लेने के दस्तावेज बरामद किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण ने बताया कि नोएडा सेक्टर-20 में कोमराडीफिनाकोन नामक एक फर्जी बेवसाइड पर फर्जी फाइनेंस कंपनी चल रही थी। इस कंपनी में लोगों को ठगा जा रहा है, इसकी शिकायत आई थी। बुधवार केा मुखबिर की सूचना पर साइबर सेल तथा सेक्टर-20 थाना पुलिस की एक टीम ने कंपनी पर छापा मारा इस दौरान कंपनी में काम कर रहे 17 युवक और 16 युवतियों को मौके से गिरफ्तार किया है। कंपनी का संचालक अनुज गौड निवासी पलारोड स्थित एडीए अलीगढ़ समेत तीन आरोपित फरार है। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगा दी गई है। कंपनी के कार्यालय में तलाशी के दौरान लोन आवेदन के साथ लगाये जाने वाले फर्जी दस्तावेज 1 कंप्यूटर, 18 मोबाइल तथा 95 व्यक्तियों के लोन लेने के दस्तावेज बरामद किया गया है। एसएसपी ने बताया कि इस कंपनी की एक शाखा अलीगढ़ में भी खुली हुई है। इस बारे में अलीगढ़ पुलिस को जानकारी दे दी गई है।
पुलिस का दावा कि छापे के दौरान लोन लेने आए छह युवक मौके से मिले है। युवकों ने बताया कि उन्हें लोन दिलवाने की बात कहकर बुलाया गया था। फर्जी कंपनी में काम करने वाले युवतियों ने कॉल कर बुलाया है। कागज तैयार करने की कहकर रुपये भी ले लिए है। युवकों से पुलिस ने मामले की तहरीर ली है।