पुलिस एनकाउंटर में घायल हुआ वांटेड बदमाश गिरफ्तार
नोएडा: आज फेस- 3 थाना क्षेत्र में नोएडा पुलिस ने वांटेड बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है . मुथ्भेद्के दौरान पुलिस की गोली से बदमाश घायल हो गया .
नोएडा पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति : आज दिनांक 25.07.2019 को थाना फेस-3 क्षेत्र के गढी चैखण्डी गोल चक्कर से छिजारसी की ओर जाने वाले रास्ते पर पुलिस मुठभेड के उपरान्त थाना फेस-3 के अभियोग मे वांछित चल रहे अभियुक्त अबरार पुत्र इदरीश नि0 हर्रा थाना सरूरपुर जिला मेरठ को गोली लगने से घायल अवस्था मे गिरफ्तार किया गया है जिसको जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया है तथा एक अभियुक्त मौके से फरार हो गया है जिसकी तलाश हेतु काम्बिंग कराई जा रही है। अभियुक्त पर लूट डकैती, स्नैचिंग आदि के करीब 08 मुकदमे विभिन्न थानो मे पंजीकृत है। अभियुक्त के कब्जे एक तमंचा 315 बोर, 02 खोखा व 01 जिन्दा कारतूस बरामद हुआ है। अभियुक्त थाना फेस-3 के मुकदमे मे तथा पुलिस मुठभेड के मुकदमे मे वांछित चल रहा था।
मीडिया सेल
गौतमबुद्धनगर पुलिस