जेवर पुलिस ने दबोचे आठ वांटेड …. पढ़ें पूरी खबर
ग्रेटर नोएडा : जेवर पुलिस ने आज आठ वांछित अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है .
जेवर पुलिस द्वारा जरी प्रेस विज्ञप्ति:
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौतम बुद्ध नगर व श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व श्रीमान क्षेत्राधिकारी जेवर के आदेश व निर्देशों के अनुसार निरन्तर चलाये जा रहे तलाश वांछित अपराधी अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 24/07/2019 को जेवर पुलिस द्वारा 08 नफर अभियुक्त 1. अर्जुन सोंम पुत्र कुंवर पाल निवासी ग्राम पाली थाना सरधना जनपद मेरठ 2.रणबीर पुत्र राम मूल निवासी ग्राम खपराना थाना बनौली जनपद बागपत 3.राकेश पुत्र मुंशी निवासी ग्राम खपराना थाना बिनौली जनपद बागपत 4.फारुख पुत्र दलील निवासी ग्राम पेठलोकर थाना सरधना मेरठ 5.उस्मान पुत्र अयूब निवासी उपरोक्त 6.हसरत पुत्र इम्तियाज निवासी उपरोक्त 7.शाहिद पुत्र नूर मोहम्मद निवासी उपरोक्त 8.आशिर पुत्र शब्बीर निवासी उपरोक्त संबंधित मुकदमा अपराध संख्या 427/19 धारा 147/452/506 आईपीसी को बाबा होटल कस्बा जेवर से गिरफ्तार कर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर वारंट प्राप्त कर अभियुक्त को जेल भेजा गया ।
प्रेषक – प्रभारी निरीक्षक जेवर