खनन माफिया पर लगाया गया एनएसए
ग्रेटर नोएडा। जनपद के अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति एवं खनन माफिया भूपेन्द्र पुत्र संजय आयु 28 वर्ष निवासी ग्राम मोमनाथल थाना नाॅलेज पार्क जनपद गौतमबुद्धनगर को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम की धारा 3 की उपधारा 2 के अधीन निरूद्ध किया गया था। जिला मजिस्ट्रेट गौतम बुद्ध नगर बीएन सिंह के आदेश के आधार पर संबंधित अपराधी की एनएसए को शासन के द्वारा 3 माह के लिए स्वीकृत किया गया है। जिला मजिस्ट्रेट के द्वारा अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से चौतरफा कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है, ताकि जनपद में अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके। जिलाधिकारी ने जानकारी देते यह भी अवगत कराया है कि जनपद में अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से प्रत्येक क्षेत्र में संगठित रूप से अपराध करने वाले अपराधियों को निरंतर रूप से चिन्हित करने की कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है यदि कोई भी व्यक्ति आगे भी इसी प्रकार संगठित अपराध में संलिप्त पाया गया और समाज में भय व्याप्त करने वाले अपराधियों पर इसी प्रकार एनएसए की कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है।