चन्द्रशेखर आजाद के जन्मदिन पर वेदार्णा फाउंडेशन ने कि मिशन मानसून पोधारोपण की शुरुआत
ग्रेटर नोएडा : महान क्रन्तिकारी चन्द्र शेखर आजाद के जन्मदिन के शुभ अवसर पर वेदार्णा फाउंडेशन ने पिछले कई वर्षों की भांति इस वर्ष भी नालेज पार्क में 15 दिवसीय पोधारोपण की शुरुआत की, जिसमें आज पहले दिन नॉलिज पार्क के कॉलेजो के शिक्षको एवं छात्र- छात्राओं ने भाग लिया। 15 दिवसीय इस पोधारोपण को मिशन मानसून पोधारोपण का नाम दिया गया है।
वेदार्णा फाउंडेशन के निदेशक डॉ० कुलदीप मलिक के अनुसार पौधारोपण का काम आज से प्रतिदिन शाम को 5 से 7 बजे तक ( रविवार छोड़कर) होगा, जिसमें नॉलिज पार्क के सभी कॉलेज के शिक्षक और छात्र पूर्व की भांति भाग लेगे। वेदार्णा फाउंडेशन पिछले कई वर्षों में नॉलेज पार्क के एरिया में हजारों पेड़ लगाकर इन सभी के रखरखाव का काम भी करता है। इन पोधों में बरगद, नीम और पीपल के पेड़ शामिल है।
आज पौधारोपण के पहले दिन मुख्य अतिथि के रूप में युवा क्रिकेटर सुमित प्रताप सिंह उपस्थित रहे, जिन्होंने सभी लोगों को अपनी शुभकामनाएं दी और युवाओं को महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद के बताए हुए रास्ते पर चलने की सलाह दी। उन्होंने चंद्रशेखर आजाद को याद करते भी उनके जीवन की कई घटनाएं युवाओं के बीच रखी।
ज्ञात रहे वेदार्णा फाउंडेशन पिछले काफी समय से भिन्न भिन्न प्रकार से कई प्रकार के जागरूकता अभियान चलाकर पूरे देश मे युवाओ को जागरूक करने की कोशिश में लगा है। इन अभियानों में जन्संख्या जागरुकता, स्वास्थ जागरुकता, पर्यावरण जागरूकता और शिक्षा जागरूकता अभियान मुख्य रूप से शामिल है। 15 दिवसीय मिशन मानसून पोधारोपण भी इसी जागरूकता अभियान का हिस्सा है।
आज के पौधारोपण में आईटीएस इंजिनियरिंग कॉलेज से प्रोफेसर संदीप, प्रोफेसर अरुण रॉय और प्रोफेसर योगेश, जीएल बजाज से प्रोफेसर धीरेंद्र त्यागी, आईईसी इंजीनियरिंग कॉलेज से प्रोफ़ेसर दीपक और प्रोफेसर अनुज, एनआईईटी इंजीनियरिंग कॉलेज से प्रोफेसर राजीव कुमार, एमेटी यूनिवर्सिटी से डॉ.प्रियंका मलिक और अलग अलग इंजरिंग कॉलेज से छात्र एवं छात्राओं ने भाग लिया।