कार लूट कर भाग रहा बदमाश पुलिस एनकाउंटर में घायल
नोएडा : पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़। कार लूटकर भाग रहे बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ में एक बदमाश घायल। घायल बदमाश को कराया गया जिला अस्पताल में भर्ती। अन्य बदमाश फरार। नोएडा फेस 3 इलाके का मामला।
एसएसपी नोएडा वैभव कृष्ण का बयान – One criminal Pushpender@Shera was fleeing away after doing Swift Desire car robbery under PS Phase 3 area. He has been arrested in a police Crackdown and has sustained bullet injury. The looted car has been recovered. The arrested criminal was a wanted criminal from PS Phase 3.
Thanks
SSP GBN
प्रेस विज्ञप्ति
आज दिनांक 23.07.2019 को थाना फेस-3 क्षेत्र कें सेक्टर 122 पर्थला के पास से एक स्विफ्ट डिजायर कार चालक नानक पुत्र नन्हे सिंह निवासी ग्राम बिदीपुर थाना जहांगीराबाद बुलंदशहर से बदमाशो द्वारा लूट लिये जाने की सूचना प्राप्त हुयी थी, सूचना मिलने पर थाना प्रभारी फेस-3 जो कि गढी गोलचक्कर पर चैकिंग कर रहे थे द्वारा तत्काल मय फोर्स के गाडी का पीछा किया गया, सेक्टर 67 टीपी नगर मे पुलिस द्वारा बदमाशो की गाडी रोकने का प्रयास किया गया तो बदमाशो द्वारा पुलिस पर फायर किया गया पुलिस की जवाबी फायरिंग मे बदमाश पुष्पेन्द्र उर्फ शेरा पुत्र राजेश निवासी कराला थाना कंजावाला दिल्ली पैर में गोली लगने से घायल हो गया तथा दूसरा बदमाश मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश हेतु कांबिंग करायी गई, घायल बदमाश को उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से लूटी गयी कार स्विफ्ट डिजायर नम्बर यूपी 13 एटी 2463 व एक अवैध तमंचा 315 बोर मय 01 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस बरामद हुआ है। गिरफ्तार बदमाश शातिर बदमाश है।
इस बदमाश द्वारा दिनांक 16.07.2019 को थाना फेस-3 क्षेत्र के बहलोलपुर क्षेत्र मे 02 लोगो को जान से मारने की नियत से गोली मारी थी (जिसमे से एक व्यक्ति के हाथ मे तथा एक व्यक्ति के सीने मे गोली लगी थी)। इस संवेदनशील मामले मे यह बदमाश वांछित था। इसके द्वारा पूर्व मे भी लूट की कई घटनाओ को अंजाम दिया गया है।
मीडिया सेल
गौतमबुद्धनगर पुलिस