ग्रेनो वेस्ट में पुलिस एनकाउंटर में घायल हुआ ईनामी हिस्ट्रीशीटर बदमाश
ग्रेटर नोएडा एक बार फिर गोलियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। बदमाश और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में 25000 का इनामी बदमाश दीपक यादव मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया है। जिसके पैर में गोली लगने से घायल हो गया है। वहीं इसका एक साथी बदमाश मौके से फरार हो गया। बदमाश दीपक यादव हिस्ट्रीशीटर भी है। वह एक दर्जन मामलों में चल रहा था वांछित। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बिसरख इलाके में हुई मुठभेड़।
प्रेस विज्ञप्ति
आज दिनांक 22.07.2019 को थाना बिसरख क्षेत्र में हनुमान मंदिर के पास चेकिंग के दौरान 25 हजार रूपये का ईनामी अपराधी दीपक यादव उर्फ डी पी पुत्र रघुवीर सिंह नि0 ग्राम पतवारी थाना बिसरख जिला गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा हुयी जवाबी फायरिंग के दौरान पैर में गोली लगने के कारण घायल हो गया है जिसे गिरफ्तार कर उपचार हेतु जिला अस्पताल में भेजा गया है। अभियुक्त के कब्जे से एक बुलेट मोटर साइकिल, एक 32 बोर पिस्टल मय 02 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस बरामद किये गये है। गिरफ्तार अभियुक्त पर बिभिन्न थानों में करीब एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
मीडिया सेल
गौतमबुद्धनगर पुलिस