रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा ने किया पौधारोपण
ग्रेटर नोएडा : आगामी 22 जुलाई को ग्रेनो रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा ने सफीपुर स्थित मोक्ष धाम में पौधारोपण किया।
क्लब अध्यक्ष डॉ. के के शर्मा ने बताया क्लब द्वारा 100 से अधिक फलदार व छायादार पौधे मोक्षधाम में लगाए गए हैं जिसमें अमरूद, जामुन, आम, कटहल, शीशम, बरगद, नीम, पीपल व अन्य छायादार पौधे उपलब्ध कराये गये।
AG सर्वेश वर्मा ने आम का पौधा लगाकर पौधारोपण कार्यक्रम की शुरुआत की उन्होंने बताया यह उपयुक्त समय है पौधारोपण करने का और पर्यावरण को संरक्षित करने में प्रत्येक व्यक्ति को एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए।
क्लब के पूर्व अध्यक्ष मनोज गर्ग व सौरभ बंसल ने कहा पेड़ पौधें हमें निशुल्क शुद्ध ऑक्सीजन देते है। हालांकि ग्रेटर नोएडा में चारों तरफ हरियाली व पेड़ पौधे मौजूद हैं लेकिन फिर भी हर नागरिक का फर्ज है कि कम से कम एक पौधा अवश्य लगाएं और पर्यावरण को संरक्षित करने में अपना सहयोग दें। इस अवसर पर के के शर्मा ,मनोज गर्ग, सौरभ बंसल, विनोद कसाना, कपिल गुप्ता, प्रवीन गर्ग, मुकुल गोयल, अमित राठी, विनय गुप्ता, विजय शर्मा व अन्य लोग उपस्थित रहे।