श्री धार्मिक रामलीला का मंचन 29 सितम्बर से, 27 जुलाई को होगा भूमि पूजन, जानिए क्या होगा ख़ास
ग्रेटर नोएडा : शहर के सेक्टर -पाई ऐच्छर के रामलीला मैदान में आयोजित होने जा रहे श्री धार्मिक रामलीला का आयोजन ध्वनी एवं प्रकाश के माध्यम से आगामी 29 सितम्बर से शुरू हो जायेग औ समापन 8 सिंतबर होगा .
आज ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में श्री धार्मिक रामलीला कमेटी के मुख्य संस्थापक गोस्वामी सुशील जी महाराज ने बताया इस बार रामलीला के मंचन के साउंड ट्रैक में बदलाव किया गया है . साथ ही स्टेज का नवीनीकरण और सेट में बदलाव किया गया है. इस बार बॉलीवुड और सीरियल के अभिनता भी इस रामलीला में अभिनय करेंगे. सुशील जी महाराज ने कहा रामलीला का स्तर कैसे बढाया जाए इसके बारे में मंथन किया जा रहा है .
बता दें इस बार रामलीला का मंचन गोस्वामी सुशील जी महाराज के सानिंध्य व दिशा निर्देशन में आर्ट एंड कल्चर फाउंडेशन के तत्वाधान में रामलीला का मंचन देश के सर्वश्रेष्ठ बीकानेर और जोधपुर (राजस्थान ) के कलाकारों द्वारा मंचित किया जाएगा।
कमेटी के अध्यक्ष आनंद भाटी ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और विशेष मंत्रिगण और भारत सरकार के केंद्रीय मंत्रियों को आमंत्रित किया जाएगा.
रामलीला मंचन का भूमि पूजन 27 जुलाई शनिवार को अम्लीला मैदान में किया जायेगा.
इस अवसर पर मुख्य संस्थापक गोस्वामी सुशिल जी महाराज और संस्थापक एडवोकेट राजकुमार नागर, अध्यक्ष आनंद भाटी, महासचिव ममता तिवारी, कोषाध्यक्ष अजय नागर, चैनपाल प्रधान मीडिया प्रभारी, बालकृष्ण शफीपुर, सुशील नागर, शेर सिंह भाटी, महेश शर्मा बादौली, प्रदीप शर्मा, उमेश गौतम, पी.के. राणा, रौशनी , अरुणा शर्मा, पवन नागर, चौधरी जीतेन्द्र, मनोज गुप्ता, जीतेन्द्र भाटी, पीपीएस नागर, पी.पी. शर्मा आदि मौजूद रहे.