ग्रेटर नोएडा : सेक्टरों में मौजूद गड्ढे बने जानलेवा , अधिकारीयों की उदासीनता से जनता में रोष
ग्रेटर नोएडा : बार- बार शिकायत करने पर भी कुछ समस्या ऐसी हे जो कभी भी दुर्घटना का कारण बन सकती हे। सेक्टर बीटा-1 मे जगह -जगह खुदे पड़े है गड्ढे के जिन में बारिश के पानी से मच्छर पनप रहे हे जो जानलेवा बीमारियों को आमंत्रित कर रहे हैं।
अथॉरिटी की लापरवाही का खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है। एक्टिव सिटिज़न के सदस्य हरेंद्र भाटी ने कहा ओमीक्रान सेक्टर में कुछ दिन पहले नाली में गिरने से 2 साल के मासूम बच्चे की जान चली गई थी। इस प्रकार की दुर्घटना से उस परिवार पर क्या बीतती हे ये वो ही जान सकते हे बाद में अफ़सोस के सिवा कुछ हाथ नही लगता।
बरसात की वजह से नाले में पानी भर गया था। शहर के लोगों ने विभिन्न सेक्टरों में गड्ढों और उन में पानी भरा होने की सूचना अधिकारियों को दे रखी परन्तु कोई कार्यवाही नहीं हुई हैं।
यहाँ बीटा – 1 सेक्टर में सी—12 मकान के सामने पिछले 25 दिनों से ये गडढा खुदा पड़ा हुआ है जो अथॉरिटी की तरफ से किया गया था। अभी तक भरा नही गया है। जिसकी वजह से अनहोनी हो सकती है।
वहीं बीटा—1 सी—272 मकान के पास में नाला भी खुला हुआ है। पहले भी इस नाले में पशु गिर चुके है। कभी भी यहां बड़ा हादसा हो सकता है। नाला खुला होने की वजह से बदबू आती है। बदबू आने की वजह से आस—पास रहने वाले लोगों को जीना मुहाल हो गया है। कई बार अथॉरिटी अफसर और ठेकेदारों से शिकायत की जा चुकी है। उसके बाद भी कोई एक्शन नही लिया जा रहा है।