अज्ञात शव के पहचान की अपील , तेजाब से जलाया गया है चेहरा
ग्रेटर नोएडा जेवर में मिला अज्ञात युवक का शव, युवक के चेहरे पर तेजाब डालकर जलाया गया है, शव की पहचान छुपाने के लिए चेहरे पर डाला गया है तेजाब, शव की नहीं हो सकी अभी तक पहचान, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, मामले की पड़ताल में जुटी जेवर पुलिस, जेवर कोतवाली क्षेत्र में मिला अज्ञात शव.
जेवर पुलिस द्वारा जारी पहचान की अपील : श्रीमान जी आज दिनांक 19/07/19 को जंगल ग्राम बनवारी वास में एक अज्ञात शव मिला जिसके चेहरे पर तेजाब डाला हुआ है देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि इसको किसी दूसरे स्थान पर मार कर यहां पर फेंका गया हो अगर किसी से संबंधित हो तो थाना जेवर को सूचित करें प्रेषक प्रभारी निरीक्षक थाना जेवर सुरेंद्र सिंह भाटी मोबाइल नंबर 9870395079, 9454403386