ऑनलाइन जॉब के नाम पर ठगी करने वाले पहुंचे सलाखों के पीछे
नोएडा पुलिस ने ऑनलाइन जॉब के नाम पर ठगी करने वाले गैंग को गिरफ्तार किया है। इस गैंग में 2 महिलाएं भी शामिल थी। जो शातिर किस्म के ठग बताये जा रहे है। थाना सेक्टर 58 व साईबर सेल की टीम के सयुक्त प्रयास द्वारा आन लाइन ठगी करने वाले 02 अभियुक्तों व 03 महिला अभियुक्ताओं को मैट्रो स्टेशन के पास सेक्टर 62 नोएडा से गिरफ्तार किये गये है। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 07 मोबाईल फोन, 07 सिम कार्ड व 01 लेपटाॅप बरामद किये गये है। आरोपी पोर्टल jobsformshine.com से डाटा लेकर ग्राहको (बेरोजगारो) को फोन काॅल करके नौकरी का झांसा देकर कस्टमर का नाम उसका क्रेडिट/डेबिट कार्ड न0ं व नाम व सीवीवी न0ं लेकर monsterjobs.com को लिंक भेजते थे जिस पर 10 रूपये का आन लाईन टाजेक्शन करवाते थे, फिर कस्टमर का एकाउंट हैक कर उसके एकाउंट से सारे पैसे निकाल लेते थे। दिल्ली एनसीआर में काफी व्यक्तियों के साथ यह गैंग धोखाधडी की घटनाओं का इकबाल किया गया है।
दिनांक 18.07.2019 को थाना सेक्टर 58 व साईबर सेल की टीम के सयुक्त प्रयास द्वारा आन लाइन ठगी करने वाले 02 अभियुक्तों व 03 महिला अभियुक्ताओं को मैट्रो स्टेशन के पास सेक्टर 62 नोएडा से गिरफ्तार किये गये है। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 07 मोबाईल फोन, 07 सिम कार्ड व 01 लेपटाॅप बरामद किये गये है।
अभियुक्तों द्वारा jobsformshine.com से डाटा लेकर ग्राहको (बेरोजगारो)को फोन काॅल करके नौकरी का झांसा देकर कस्टमर का नाम उसका क्रेडिट/डेबिट कार्ड न0ं व नाम व सीवीवी न0ं लेकर monsterjobs.com को लिंक भेजते थे जिस पर 10 रूपये का आन लाईन टाजेक्शन करवाते थे, फिर कस्टमर का एकाउंट हैक कर उसके एकाउंट से सारे पैसे निकाल लेते थे । नोएडा , एनसीआर में काफी व्यक्तियों के साथ धोखाधडी की घटनाओं का इकबाल किया गया है।
नोएडा पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति —
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण –
1. अमित वर्मा पुत्र रघुराई राम नि0 यू 13 लक्ष्मीनगर शकरपुर दिल्ली।
2. रमित पुत्र राजेश नि0 8-161 द्वारिका मोड नई दिल्ली ।
3. 03 महिला अभियुक्ता
आपराधिक इतिहास-
1-मु0अ0स0 166/19 धारा 420 भादवि व 66 आईटी एक्ट थाना सेक्टर 58 नोएडा जिला गौतमबुद्धनगर।
2. मु0अ0स0 209/19 धारा 66 डी आईटी एक्ट थाना सेक्टर 58 नोएडा जिला गौतमबुद्धनगर।
3. मु0अ0स0 435/19 धारा 420/379 भादवि थाना सेक्टर 49 नोएडा जिला गौतमबुद्धनगर।
बरामदगी –
1. 01 लैपटाॅप लेनेवो
2. 07 मोबाईल फोन विभिन्न कम्पनियों के
3. 07 सिम कार्ड विभिन्न कम्पनियों के
मीडिया सेल
गौतमबुद्धनगर पुलिस