समसारा विद्यालय में यातायात के नियमों पर कार्यशाला का आयोजन
ग्रेटर नोएडा : समसारा विद्यालयए ग्रेटर नॉएडा स्थित समसारा विद्यालय को प्रार्थना सभा में एक विशेष कार्यशाला का आयोजन हुआ. जिसका संचालन यातायात पुलिस के एस.पी बलबीर सिंह ने किया. इस कार्यशाला का शीर्षक रहा यातायात के नियमों के प्रति सजगता. यह कार्यशाला कक्षा एक से लेकर कक्षा बारहवीं तक के विद्यार्थियों और समस्त अध्यापक विभाग के लिए आयोजित की गयी . इस कार्यशाला में भिन्न उदाहरण देकर यातायात के नियमों का सख्ती से पालन करने की बात समझाई गयी. ई . चालान के बारे में बताया गया साथ ही हेलमेटए सीट बेल्ट की उपयोगिता बताई द्य गलत दिशा की ओर न जाने की बात कही गयी और गाड़ी चलाते समय सजगता रहने और गति कम पर बल दिया गया. समसारा विद्यालय की प्रधानाचार्या कैप्टेन प्रवीन रॉय ने इस तरह की कार्यशालाओं की आवश्यकता पर बल दिया और देश के एक जागरूक होने के नाते देश के कायदे- कानून को मानने व उनका पालन करने की बात कही .