डॉ. के.के. शर्मा बने रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर के नए अध्यक्ष
रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा द्वारा सोमवार को इंस्टॉलेशन सेरेमनी शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन का किया गया । जिसमें वर्ष 18 -19 के अध्यक्ष विनोद कसाना ने 19-20 के अध्यक्ष डॉ० के.के शर्मा को कॉलर पहनाकर रोटरी क्लब का कार्यभार सौंपा। 18-9 के सेकेट्री मुकुल गोयल ने आगामी सेकेट्री अमित राठी को प्रभार सौंपा।
इसके अलावा विनय गुप्ता को कोषाध्यक्ष, मनोज गर्ग को क्लब ट्रेनर एडवोकेट मुकेश शर्मा को उपाध्यक्ष अमित गोयल को जॉइंट सेकेट्री व सी.पी बागला , मंजीत सिंह, सौरभ बंसल,महेंद्र पाल सिंह गुरुचरण सिंह,कपिल गुप्ता,शिवकुमार आर्य,राकेश सिंघल,परवीन गर्ग प्रीति अग्रवाल ,पवन बंसल,रविन्द्र सिंह,ओमप्रकाश अग्रवाल,रविन्द्र गर्ग देवेंद्र सिंह को क्लब डारेक्टर बनाया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रोटरी डिस्ट्रीक 3012 के गवर्नर रोटेरियन दीपक गुप्ता ने क्लब के सभी पदाधिकारियों को रोटरी के माध्यम से समाज सेवा करने की सप्त दिलाई और कहा के डिस्ट्रीक में ही नही देश विदेश मे रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा की एक पहचान है ।
इस अवसर पर कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पूर्व गवर्नर सुभाष जैन व मुकेश अरनेजा आगामी गवर्नर आलोक गुप्ता ,अशोक अग्रवाल,व डिस्ट्रीक टीम से विनोद गोयल,अमित अग्रवाल,सचिन वत्स, स लील बंसल , मनीष गोयल,ललित खन्ना,सुनील मल्होत्रा,आलोक गर्ग,सुरेंद्र शर्मा, आदि रोटरी क्लब के समस्त सदस्य उपस्थित रहे ।