दिल्ली कूच करने से पहले ग्रेनो के किसानों का परीचौक-कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन और रखी ये मांग
ग्रेटर नोएडा : नए भूमि आदिग्रहण क़ानून – 2013 के अंतर्गत बाज़ार दर को चार गुणा मुआवज़ा, रोजगार, अथवा 5 लाख प्रति किसान तथा सर्विस कनेक्टिंग रोड, टोल टैक्स आदि 11 सूत्रीय मांगों को लेकर ग्रेटर नोएडा के किसानों ने बड़ी संख्या में परीचौक एवं कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। फिर दिल्ली के जंतर-मंतर में आयोजित विशाल किसान सभा एवं धरना प्रदर्शन में भाग लिया।
किसान नेता सुनील फौजी ने बताया कि दिल्ली – एनसीआर में निर्माणाधीन पेरीफेरल एक्सप्रेसवे से प्रभावित गौतमबुद्ध नगर, फरीदाबाद, गाज़ियाबाद, पलवल, गुरुग्राम, सोनीपत तथा बाघपत के सभी प्रभावित किसनों ने प्रदर्शन में भाग लिया। साथ ही मध्यप्रदेश के मंदसौर किसानों पर हुए गोलीकांड की कड़ी निंदा की गई। सीबीआई जांच कर दोषियों क जेल भेजने की मांग की। किसानों की जमीने एवं फसलें कौड़ियों के भाव लूटने की नीतियों के खिलाफ देश के 22 राज्यों के 200 से अधिक संगठनों ने मिलकर जंतर-मंतर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है।
इस मौके पर नर्मदा बचाओ आंदोलन की नेता मेघा पाटेकर, डॉ. सुनीलम, सरदार व.एम. सिंह, योगेंद्र यादव, प्रशांत भूषण, डी.के. शर्मा , सागर भाई रब्बरी (गुजरात), भूपेंद्र रावत, राजेश, जितेंद्र प्रधान, भंवर नागर, देवेंद्र भाटी, नीटू, बबलू आदि सहित सांसद शरद यादव आदि सांसदों ने सम्बोधित किया।