मकान में घुसकर नाबालिग से रेप, आरोपी गिरफ्तार
जेवर । बीती रात जेवर कोतवाली क्षेत्र के गांव मे एक युवक ने मकान मे सो रही नाबालिग किशोरी को दबोच लिया और उसके साथ जबरन बलात्कार कर दिया . चीख-पुकार सुनकर किशोरी की माँ -भाई आ गये और आरोपी को दबोच कर धुनाई कर कोतवाली पुलिस को सौप दिया पीड़िता के भाई ने आरोपी के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कराया है ।
गांव निवासी किशोरी 15 वर्षीय बीती रात अपने मकान पर सोई हुई थी कि गांव जेवर का युवक बीती रात करीब ढाई बजे किशोरी के मकान पर जा धमका और सो रही नाबालिग किशोरी का मुंह बंद करके जान से मारने की धमकी देकर आरोपी युवक किशोरी उसके कमरे मे जबरन ले गया और उसके साथ बलात्कार किया किशोरी की चीख-पुकार पर मौके पर पहुंचे पीड़िता की माॅ और भाई ने आरोपी को दबोच कर जमकर धुनाई कर जेवर कोतवाली पुलिस को सौप दिया ।
इस मामले में कोतवाली प्रभारी जेवर राजपाल सिंह तौमर ने बताया की आरोपी को हिरासत मे ले लिया है और पीड़िता को मेडीकल परीक्षण के लिये भेजा है ।