छात्र से कार लूट कर भाग रहा बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ा
ग्रेटर नोएडा। रविवार रात को जारचा थाना पुलिस ने कार लूट कर भाग रहे बदमाश को धर दबोचा जबकि उसका एक साथी अंधेरा का फायदा उठा कर फरार हो गया। पूलिस ने लूटी हुइ कार तथा वारदात में प्रयोग की गई बाइक को बरामद किया है।
पुलिस अधीक्षक देहात रणविजय सिंह ने बताया कि दादरी के सामना गांव निवासी करन एनटीपीसी और ऊंचा अमीरपुर गांव के छात्रों को कोचिंग के लिए ग्रेटर नोएडा लाने ले जाने काम कारते है। रविवार रात करीब 9 बजे करन ग्रेनों स्थित कोचिंग सेंटर से छात्रों को लेकर गांव जा रहे थे। जैसे वह बिसहाड़ा फाटक के पास पहुंचे तो दो बाइक सवार बदमाशों ने करन को हथियार दिखाकर रोक लिया। बदमाशों ने कार से छात्रों तथा चालक को उतार दिया। इस दौरान एक बदमाश ने कार लेकर फरार हो गया, जबकि उसका एक साथी बाइक पर सवार होकर कार के पीछे-पीछे चलने लगा। इस पर पीड़ित चालक ने डायल 100 पर पुलिस को सूचना दिया।सूचना पर एनअीपीसी दादरी मार्ग पर गश्त कर रहे अल्ट्राटेक चैकी प्रभारी ने कार और बाइक सवार को पीछा कर बाइक सवार को पकड़ लिया। जबकि कार चला रहे बदमाश ने कुछ दूर जाकर कार छोड़ कर फरार हो गया। एसपी देहात ने बताया कि पकड़े गए बदमाश की पहचान जारचा के रानौली गांव निवासी विपिन के रूप में हुई है। वहीं फरार बदमाश आतिश भी रानौली गांव का रहने वाला है। उसकी तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि आरोपित विपिन बी.ए अन्तिम वर्ष की पढ़ाई कर रहा है। पूछताछ के दौरान पता चला है कि आरोपित अपने फिजूल खर्चो के कारण लूट करता था।