अधिक मूल्यों पर इन दुकानों पर बेची जा रही थी शराब, लाइसेंस निलंबित, कई दुकाने की गई सीज
ग्रेटर नोएडा। जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देश पर जनपद का आबकारी विभाग जनपद में ओवर रेट शराब की बिक्री पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से समय-समय पर अभियान संचालित कर रहा है। इस क्रम में आज आबकारी विभाग एवं पुलिस विभाग के संयुक्त तत्वाधान में वृहद् अभियान संचालित किया गया। जिसके अंतर्गत आज जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौतमबुद्ध नगर के निर्देशन मे पुलिस विभाग एवं आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा जनपद की 103 शराब की दुकानों का आकस्मिक चेकिंग किया गया। चेकिंग के दौरान 05 दुकानों पर ओवररेटिंग , एवं 46 दुकानों पर अन्य अनियमितता पायी गयी।ओवररेटिंग के मामले मे जिलाधिकारी द्वारा लाइसेंस निलंबित करते हुये दुकानों को सील करा दिया गया। अनुज्ञापियो को अनियमितता के सम्बंध मे नोटिस दे दिया गया है। यह जानकारी जिला आबकारी अधिकारी आरबी सिंह के द्वारा दी गई है। उन्होंने बताया कि यह अभियान जनपद में इसी प्रकार निरंतर रूप से संचालित रहेगा और जो दुकानदार ओवरेट शराब की बिक्री करेंगे उनके विरुद्ध भी इसी प्रकार की कठोरतम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।