भारतीय किसान यूनियन की समस्या को लेकर हुई पंचायत
ग्रेटर नोएडा : आज भारतीय किसान यूनियन आराजनीतिक संगठन ने किसानों की समस्याओं को लेकर पंचायत सदर तहसील डाढा गौतम बुध नगर पर हुई जिसकी अध्यक्षता धर्मपाल ने की व संचालन सुनील प्रधान ने किया तहसीलदार को अवगत कराया गया कि हर माह की 15 तारीख को मासिक पंचायत किसानों की समस्याओं को लेकर होती है जिन के मुख्य समस्याएं निम्न प्रकार है —
दाखिल खारिज हो में हो रही धांधली वारिस] चढ़ाने में भी हो रही धांधली पटवारियों की गलतियों की वजह से राजवीर और रतन लाल ग्राम खानपुर का खाता नंबर 111 खेत नंबर 31छ 149 घ को सीलिंग से प्राप्त भूमि बताकर नाम खारिज कर सीलिंग में दर्ज करा दिया है .
हिम्मत और टेक चंद ग्राम अट्टा गुजरान बंले पुत्र टेकचंद अट्टा गुजरान खाता संख्या 40 की भूमि पर एसबीआई बुलंदशहर से दिन दिया था जो कि मैंने नोड्यूल तहसील में मैंने दे दिया था मेरा आज तक भी खतौनी से ऋण नहीं हटा है.
पटवारी समय से गांव में नहीं पहुंच रहे हैं जिससे किसान प्रधानमंत्री योजना का लाभ नहीं ले पा रहे हैं पंचायत के बीच बैठकर तहसीलदार महोदय ने कर्मचारियों को हड़काया मौके पर तुरंत किसानों के काम करने का आदेश दिया कुछ किसानों के काम तुरंत हद हो गए और कुछ आ का आश्वासन दिया इस मौके पर सुरेंद्र नागर हरेंद्र भाटी राजू राजावत गजेंद्र नागर सुभाष देवेंद्र नागर सुंदर नागर संजय कसाना बले नागर रविन्द्र जोगिंदर कसाना सुभाष नागर रमेश दिनेश जयपाल भगवान स्वरूप धर्मपाल स्वामी सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे.