ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब में तृतीया राष्ट्रीय चित्रकला प्रतियोगिता का शुभारम्भ
ग्रेटर नोएडा : आज ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब में तृतीया राष्ट्रीय चित्रकला प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया. ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब के अध्यक्ष धर्मेन्द्र चंदेल ने ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब कार्यालय ग्रेटर नोएडा में इसका शुभारम्भ किया .
यह प्रतियोगिता अमरपुष्प एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी, ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब तथा नोएडा प्रेस क्लब के द्वारा आयोजित की जा रही है | यह प्रतियोगिता स्वच्छ भारत अभियान पर आधारित है. इस प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों को स्वछता के प्रति जागरूक करने का प्रयास है | यह प्रतियोगिता 30 सितम्बर तक चलेगी तथा इसका परिणाम नवंबर में घोषित किया जायेगा | इस प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागी को प्रतिभागिता प्रमाण पत्र दिया जायेगा| इस प्रतियोगिता में कक्षा प्ले ग्रुप से 12 वीं तक के प्रतिभागी हिस्सा ले सकते हैं | इस प्रतियोगिता का विषय निम्नलिखित है :
1. स्वच्छ भारत
2. स्वच्छ हाथों का महत्व
3. कचरा निस्तारण
4. गंदे वातावरण का दुष्प्रभाव
प्रतियोगिओं को अलग अलग ग्रुप बनाया गया है :
1. कक्षा प्लेग्रुप से के. जी .
2. कक्षा 1 से 3
३. कक्षा 4 से 6
4. कक्षा 7 से 9
5. कक्षा 10 से 12
यह प्रतियोगिनत विभिन्न स्कूल तथा सोसाइटी में देश के विभिन्न प्रदेश में कराई जाएगी | जो भी इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेना चाहे वह ईमेल info@amarpushp.org व्हाट्सप्प +91 9971152811 पर संपर्क कर सकता है | इस अवसर पर विनोद राजपूत, सिद्धार्थ, मनोज भाटी, अंशुमान यादव, सी.एल. मौर्या, विवेक रमन, गीतांजलि कुशवाहा, आशीष कुशवाहा तथा ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब से सदस्य उपस्थित रहे| इस अवसर को यादगार बनाने के लिए सभी ने चित्रकला के बैनर पर हस्ताक्षर किया और यह एक स्वर्णिम स्मृति बन गयी |