जेवर में सामूहिक विवाह कार्यक्रम सम्पन्न
ग्रेटर नोएडा : आज कस्बा विकास खण्ड जेवर परिसर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना कार्यक्रम के अंतर्गत 10 जोड़ो की हिन्दू धर्म के रीति रिवाज एवं 2 जोड़ो की मुस्लिम धर्म के रीति रिवाज अनुसार विवाह/निकाह संपन्न कराया गया।
इस मौके पर भाजयुमो उपाध्यक्ष प्रिंस भारद्वाज ने बताया” मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत प्रत्येक वर वधू को ₹51000 /की सहायता राशि प्रदान की जाती है जिसमें ₹35000/ वधू के खाते में ट्रांसफर किए जाते है एवम् ₹16000/ का घरेलू सामान वर वधू को दिया जाता है”।
इस अवसर पर दिनेश शुक्ला अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत जेवर, अधिशाषी अधिकारी दनकौर,समाज कल्याण अधिकारी, एडीओ पंचायत,शिवकुमार सिंह सहायक कार्यालय लिपिक,प्रिंस भारद्वाज मण्डल उपाध्यक्ष युवा मोर्चा भाजपा, उमेश तायल सभासद, औरंगजेब अली पूर्व चेयरमैन जेवर, डॉक्टर विकास शर्मा पूर्व सभासद,कपिल भारद्वाज,अशोक चौधरी, आदि लोग मौजूद रहे।