ऑपरेशन क्लीन : स्कूल बस व वैन के खिलाफ चला अभियान
ग्रेटर नोएडा थाना पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन 11 अभियान चलाया गया। यह अभियान सुबह 6:30 बजे शुरू किया गया। यह अभियान स्कूली बच्चों को छोड़ने वाली स्कूल बस वैन की चेकिंग की गई। पुलिस ने स्कूल बसों में सुरक्षा मानकों को पूरा न करने वाले बस चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। पुलिस की पड़ताल में कुछ बसों में बस चालक बगैर सीट बेल्ट पहने वाहन चला रहे थे। कुछ बसों में फर्स्ट एड की व्यवस्था भी नहीं थी। स्कूली बच्चों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस ने यह कदम उठाया है। क्योंकि काफी बस चालक बसों को गलत दिशा में चलाते हैं। जिसको लेकर हादसे के कारण ज्यादा बढ़ जाते हैं। कुछ बस चालकों के खिलाफ कमी पाए जाने पर लताड़ लगाई है।
*प्रेस विज्ञप्ति*
आज दिनांक 11.07.2019 को जनपद गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा *आपरेशन क्लीन 11* अभियान प्रातः 06:30 बजे से स्कूली बच्चों की सुरक्षा के दृष्टिगत चलाया गया। इस अभियान के अंतर्गत स्कूली वच्चों को लाने व ले जाने वाली स्कूल बसों/वैन में आवश्यक रूप से होने वाले सुरक्षा मानकों की चेकिंग की गयी तथा मानकों , यातायात नियमों का पालन नही करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की गई । अभियान के तहत लगभग 129 स्कूलों को चिन्हित कर स्कूली बसों/वैन की चेकिंग की गई , 427 बसों/ वैन का चालान किया गया , 702 बसों/वैन को चेतावनी दी गयी तथा 26 हजार 700 रुपए शमन शुल्क जमा किया गया ।
*मीडिया सेल*
*गौतमबुद्धनगर पुलिस*