इन गाँवों में प्रशासन ने पकड़ा अवैध बालू खनन, मुकदमा दर्ज, 70 लाख की लगी पेनल्टी
ग्रेटर नोएडा : जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देश पर खनन विभाग ने छापेमारी करते हुए अवैध बालू खनन को पकड़ा है। बता दें अवैध खनन के सम्बन्ध में गुप्त सूचना प्राप्त होने पर तत्काल राजस्व एवं खनन विभाग की सयुक्त टीम को यमुना नदी क्षेत्र के तहत ग्राम सिकन्दरपुर एवं मुरशदपुर का आकस्मिक निरीक्षण के लिये भेजा गया जहॉ पर गहनता के साथ संयुक्त टीम के द्वारा जॉच करने पर सिकन्दरपुर गॉव में 10638 घनमीटर तथा मुरशदपुर में 7488 घनमीटरद अवैध बालू का खनन टीम को मौके पर मिला।
इस सम्बन्ध में प्राथमिक रिर्पोट खनन विभाग के द्वारा दर्ज कराते हुये 70 लाख 69 हजार रूपये के नोटिस सम्बन्धित काश्तकारों को भेजे जा रहें।
डीएम ने बताया कि यह कार्यवाही उप जिलाधिकारी सदर अंजनी कुमार के नेतृत्व में की गयी साथ ही जिला खनन अधिकारी नवीन कुमार दास एवं खनन स्टाफ एवं पुलिस विभाग के अधिकारी भी टीम में सम्मलित रहे।-