जीएल बजाज में पीजीडीएम का दीक्षारम्भ समारोह, कारपोरेट जगत की कई हस्तियों ने किया शिरकत
ग्रेटर नोएडा : अपने शैक्षणिक उत्कृष्टता की परम्परा को जारी रखते हुए जीएल बजाज इन्स्टीट्यूट आफ मैनेजमेण्ट एण्ड रिसर्च (जीएलबीआईएमआर), ग्रेटर नोएडा में पीजीडीएम बैच 2019-21 के नवप्रवेशित छात्रों का ‘‘कारपोरेट एक्पेक्टेशन्स एण्ड इनसाइट्स फार एसपायरिंग मैनेजर्स’’ विषयान्र्तग पंचदिवसीय का दीक्षारम्भ समारोह, (8 जुलाई से 12 जुलाई, 2019) का आयोजन हुआ।
इस आयोजन का उद्घाटन जीएल बजाज एजुकेशनल इन्स्टीट्यूशन्स के वाइस चेयरमैन पंकज अग्रवाल, संस्थान के निदेशक डाॅ0 अजय कुमार एवं मुख्य अतिथि अतुल टोडी, सीईओ, 10 टाइम्स् डाॅट काम के द्वारा किया गया। इस अवसर पर आयोजन के विशिष्ट अतिथि वन्दना मधुसूदन, एवीपी-एचआर, एसीएमई सोलन, माधुरी सहस्रबुद्धे, चेयरमैन, फाउण्डेशन फार होलिस्टिक डेवलपमेण्ट, नितिन सेठी, सीनियर सल्यूशन एलेलिस्ट, मैकिन्से एण्ड क0, एवं श्री अमित दूबे, डिप्टी सीटीओ, टेक महिन्द्रा आदि ने सभी उपस्थित जनों को सम्बोधित किया।
पंकज अग्रवाल ने सभी नवप्रवेशित छात्रों का जीएल बजाज परिवार में स्वागत करते हुए कहा कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य नवोदित प्रबन्धन छात्रों को वर्तमान स्पर्धात्मक व्यावसायिक परिवेश के अनुरूप तैयारी हेतु दिशा निर्देशित करना है। उन्होंने एन्नोवेटिव शिक्षण, अनुकूलित शिक्षण प्रणाली, अनुसंधान पर आधारित शिक्षण, एवं कारपोरेट की अपेक्षाओं के अनुरूप् और मूल्यों पर आधारित शिक्षा के उपयोग के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि जीएल बजाज संस्थान इन्हीं मूल्यों पर आधारित शिक्षण के फलस्वरूप एक प्रमुख प्रबन्धन संस्थान के रूप में अग्रसर है।
संस्थान के निदेशक डाॅ0 अजय कुमाऱ ने सभी उपस्थित जनों का स्वागत करते हुए, नवोदित प्रबन्धन छात्रों को सुझाव दिया कि वे वर्तमान प्रतिस्पर्धात्मक व्यावसायिक परिवेश एवं उनकी अपेक्षाओं के अनुरूप स्वयं को विकसित करें।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथिगण, मीडिया प्रतिनिधि, संस्थान के शिक्षक एवं कर्मचारीगण, व्यावसायिक जगत के प्रतिनिधियों के अतिरिक्त नवप्रवेशित छात्र एवं उनके अभिभावक आदि को सम्मिलित कर लगभग 500 से अधिक जनसमूह की उपस्थिति रही।