डा. अमित गुप्ता को अमेरिकन कॉलेज आफ फिजिशियन ने फेलोशिप के लिए चुना
ग्रेटर नोएडा: शहर के ओमेगा सेक्टर स्थित प्रोमेक्स अस्पताल के फिजिशियन व डायबेटोलाजिस्ट डा. अमित गुप्ता को अमेरिकन कॉलेज आफ फिजिशियन ने फेलोशिप के लिए चुना है। डाक्टर अमित गुप्ता गौतमबुद्ध नगर में डायबिटीज एसोसिएशन व हाइपरटेंशन एसोसिएशन में भी महत्वपूर्ण पदों की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। इसके अलावा लोगों को डायबिटीज से दूर करने के लिए जाॅगर क्लब भी संचालित कर रहे हैं। इसमें वह शहर के लोगों को जोड़ कर डायबिटीज से बचाव के निशुल्क नुस्खे बताते हैं। अमेरिकन काॅलेज आफफिजिशियन की क्रेडेंशियल्स उप समिति की समीक्षा के लिए चुना गया है। डायबिटीज के क्षेत्र में योगदान के लिए अमित गुप्ता को राष्ट्रीय स्वास्थ्य पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है।