बेटी ने दूसरी जाति के लड़के से शादी की तो परिजनों ने उठाया ये खौफनाक कदम
ग्रेटर नोएडा में हॉरर किलिंग से सनसनी, दूसरी जाति के लड़के से शादी करने पर बेटी की गोली मारकर हत्या की, घर वापस आने पर बेटी की हत्या की घरवालों ने झूठी शान के खातिर बेटी की हत्या की, परिजनों पर दर्ज हत्या की FIR दर्ज, जेवर थाना क्षेत्र के दोस्तामपुर गांव की घटना।
नोएडा पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति : ग्राम दस्तमपुर थाना जेवर क्षेत्र में रात्रि में 1:00 बजे एक लड़की की हत्या हुई है। प्रथमदृष्टया लड़की की हत्या उसके परिवार वालों ने की है ।लड़की 1 वर्ष से बगल के ही गांव में एक लड़के से शादीशुदा थी । जून 2018 में यह शादी की गई थी ।करीब 5 महीने पहले लड़की के परिवार वालों को इस विषय में पता लगा था । जिस लड़के से लड़की की शादी हुई थी उसकी तरफ से थाना जेवर पर लड़की के 7 परिवार वालों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा पंजीकृत कराया गया है । कानून-व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है। दोनों पक्ष एक ही समुदाय से हैं। धन्यवाद।
मीडिया सेल
गौतमबुद्धनगर पुलिस