नेफोमा ने रेरा कानून को और मजबूत करने की उठाई मांग
ग्रेटर नोएड़ा वेस्ट में फ़्लेट बॉयर्स एसोसिएशन नेफोमा के प्रतिनिधि मंडल ने उत्तर प्रदेश रेरा अध्यक्ष राजीव कुमार से ग्रेटर नोएड़ा ऑफिस में मुलाकात की.
नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने रेरा को और मजबूत करने की मांग उठाई, उन्होंने आगे कहा रियल एस्टेट बिल रेरा के अधिकारी अच्छा कार्य कर रहे है वो आर्डर तो दे देते है लेकिन रेरा का ऑर्डर बिल्डर मानता नही है न ही जिलाधिकारी द्वारा बॉयर्स के पैसों की रिकवरी की टाईम से की जाती है बिल्डर कहता है रेरा के ऑर्डर को हाईकोर्ट में चेलेंज करेगा, फिर रेरा कानून का अस्तित्व क्या रहा जब बॉयर्स ने हाईकोर्ट में ही जाना था, रेरा कानून में संशोधन कर रेरा को ही रिकवरी के अधिकार दिए जाए, रेरा को डिनोटिफाइड करके जो सेन्ट्रल सरकार ने रेरा बिल बनाया था वही लागू किया जाए जिससे पुराने खरीददारों को फायदा मिल सके, बहुत से बिल्डर रेरा में रजिस्टर्ड नही किए है उनकी लिस्ट भी बनाने के लिए बोला है .
इसके साथ ही नेफोमा महासचिव रश्मि पांडेय ने अवैध कॉलोनियों में छोटे छोटे बिल्डरों द्वारा 30 से 50 फ़्लेट की सोसाइटी बना दी गयी, वो प्रोजेक्ट रेरा में रजिस्टर्ड नही होते, न ही जिला पंचायत से नक्शा पास है न ही प्राधिकरण न नक्शा पास किया है ऐसे में रेरा कानून को क्या अधिकार है का मुद्दा उठाया, रेरा अध्यक्ष ने कहा है हम ऐसे प्रोजेक्टो की समीक्षा कर रहे है और जो भी कानून के अंतर्गत कार्रवाही होगी जो फेरबदल की जरूरत होगी तो शाशन को अवगत कराया जाएगा, मीटिंग में नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान, महासचिव रश्मि पांडेय, सदस्य आर०के०कुशवाहा मौजूद रहे ।