स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को वृक्षारोपण महाकुम्भ का होगा आयोजन
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल निर्देशन में 1 जुलाई से 7 जुलाई तक मनाया जा रहा है वन महोत्सव सप्ताह, 15 अगस्त को आयोजित होगा वृक्षारोपण महाकुंभ
जिलाधिकारी बीएन सिंह ने समस्त जनपद वासियों का आह्वान करते हुए उन्हें जानकारी दी है कि पर्यावरण को शुद्ध बनाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व में 1 जुलाई से 7 जुलाई तक वन महोत्सव सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। अधिक से अधिक पौधारोपण करने के उद्देश्य से 15 अगस्त को वृक्षारोपण महाकुंभ का आयोजन किया जाएगा। अधिक से अधिक जनसामान्य इस कार्यक्रम से जुड़कर अधिक से अधिक पौधारोपण कर सकें इस उद्देश्य से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के द्वारा एक संदेश जारी किया गया है। जिसका अवलोकन करते हुए इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम से अधिक से अधिक जनमानस जुड़कर पुण्य के इस कार्य में सहभागिता दर्ज कराते हुए अधिक से अधिक पौधारोपण करते हुए इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम को सफल बनायें।