इनर व्हील क्लब ने स्कूल में किया पौधारोपण
ग्रेटर नोएडा : इनर व्हील क्लब की ओर से (Dist 301) आज रौनी रामपुर गाँव में स्थित गवेर्न्मेंट स्कूल में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन कर पर्यावरण संरक्षण का सन्देश दिया गया . कार्यक्रम के दौरान क्लब के सदस्यों ने स्कूल परिसर में पौधे लगाए और बच्चों ने उनकी देखभाल करने का संकल्प लिया।
स्कूल परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम करने का उद्धेश्य विद्यार्थियों को स्वस्थ वातावरण देना है।पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान बच्चों को संबोधित करते हुए मधु नागपाल डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन इनर व्हील क्लब ने कहा कि पौधों का हमारे जीवन में बहुत महत्व है। पौधे पर्यावरण को स्च्च्छ रखने में अहम भूमिका निभाते हैं, वहीं कई प्रकार की औषधियां भी पेड़ों से प्राप्त होती हैं। इसके साथ ही उन्होंने पौधे लगाने व उनकी देखभाल करने का संकल्प भी दिलाया।
इस अवसर पर जोनल सलाहकार मीना कपूर,जोनल कोऑर्डिनेटर शशि कुमार, विलेज कोऑर्डिनेटर रेखा दवे, शारदा ग्रुप से सीमा गुप्ता, इनर व्हील क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा की अध्यक्षा अनीता त्यागी, मयूर विहार की अध्यक्षा इंदिरा शरण , नोएडा की अध्यक्षा अनुराधा और दिल्लीipex की अध्यक्षा मधु गिरी , दिल्ली विकास की अध्यक्षा मंजू जैन , दिल्ली विवेक की अध्यक्षा गीता अग्रवाल, बेसिक शिक्षा अधिकारी नरेन्द्र सिंह पवार , एबीआरसी अशोक कुमार ,सरपंच श्यामवीर भाटी, अंतराम भाटी, जयकरण भाटी, स्कूल के प्रिनिच्पल शिक्षक उपस्थित रहे .