पौधा सौंप कर दी गजेंद्र चौधरी को अध्यक्ष बनने की बधाई
एक्टिव सिटीजन टीम के सदस्यों ने आज ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण कार्यालय पहुंचकर पौधा भेट कर उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास एंप्लाइज एसोसिएशन का प्रदेश अध्यक्ष बनने पर श्री गजेंद्र चौधरी को बधाई दी तथा आशा व्यक्त की जिस तरह श्री चौधरी कर्मचारियों को प्रत्येक समस्या का समाधान करते हैं उसी तरह गांव के विकास के लिए भी काम करें तथा प्राधिकरण के कर्मचारियों को पेड़ लगाने के लिए प्रेरित करें
श्री गजेन्द्र चौधरी ने कहा कि एक्टिव सिटिजन टीम की भावनाओं का ख्याल रखा जाएगा तथा पहली बारिश के उपरांत प्राधिकरण का प्रत्येक कर्मचारी एक पेड़ लगाएगा तथा मैं स्वयं 10 पेड लगाउगा तथा साथ ही कहा कि शहर को सुंदर बनाने के लिए एक्टिव सिटीजन टीम का बड़ा योगदान है जिसके लिए टीम के सदस्य धन्यवाद के पात्र हैं इस दौरान एक्टिव सिटीजन टीम के मुख्य रूप से सर्व श्री हरेंद्र भाटी आशीष शर्मा सुनील प्रधान राहुल नंबरदार योगेश भाटी राजू रजावत अनिल कसाना तथा हुण प्रधान डॉ अरविंद नागर आदि मौजूद रहे।