ग्रेटर नोएडा वेस्ट की समस्याओं को लेकर नेफोमा टीम ने की प्राधिकरण के सीईओ से मुलाकात
ग्रेटर नोएड़ा वेस्ट की सैकड़ों सोसाइटियों की समस्याओं को लेकर नेफोमा टीम के सदस्यों ने ग्रेटर नोएड़ा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी नरेन्द्र भूषण से मुलाक़ात कर चर्चा कर समाधान की गुजारिश की, सीईओ ने सर्विस रोड, स्ट्रीट लाईट, पार्क का काम करवाने के लिए जीएम प्रोजेक्ट एस० के० श्रीवास्तव को बुलाकर निर्देश दिया कि जल्द कार्रवाही की जाए।
नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने बताया प्राधिकरण में लगातार करीब एक साल से शिकायत कर रहे ग्रेटर नोएड़ा वेस्ट की सभी सर्विस रोड टूटी हुई है, ग्रीन बेल्ट का रखरखाव ठीक से नही हो पा रहा है स्ट्रीट लाईट टूटी है, अब बारिश भी आने वाली है जिससे और चिंता की बात है, क्योकि सड़के टूटी होने की वजह से पानी भर जाता है, निवासियों को रॉड पर चलने में असुविधा होती है, जिसकी शिकायत को लेकर सीईओ से मुलाक़ात की, सीईओ ने भरोसा दिलाया है कि जल्द सभी कार्य किए जाएंगे।
1. एक मूर्ति के आस पास के इलाक़ों में चोरियाँ होना आम बात हो गयी है आए दिन गाड़ियों की चोरियाँ , महिलाओं के पर्स और गहने लूटना आम बात है जिस वजह से जन जीवन अस्त व्यस्त है।
2. ग्रीन बेल्ट व सर्विस रोड में एकत्रित गंदगी से डेंगू जैसी ख़तरनाक बीमारियों की आशंका बनी रहती है । साथ ही साथ निकट गाँवों के लिए सीवेज सिस्टम प्लान करे ताकि गंदगी साफ़ हो सके।
3. सर्विस रोड ग्रीन आर्च, हिमालय प्राइड, रुद्रा नाब , पंचशील , सुपर टेक इको विलेज 1-2 , ग़ौर सिटी 2 , वेदांतम, एकजोटिका, पाम ओलम्पिया इत्यादि सोसायटी के बाहर सर्विस रोड टूटी पड़ी है जिसकी वजह से वाहनो और पैदल चलने वालों के आवागमन में दिक्कत होती है।
4. सर्विस रोड पर स्ट्रीट लाइट की पर्याप्त व्यवस्था न होने की वजह से शाम के समय घर से बाहर निकलने में डर लगा रहता है।
5. ग्रीनआर्च सॉसायटी के सामने बनने वाली प्रस्तावित यू टर्न को भी जल्दी बनवाए और साथ ही साथ अतिक्रमण भी हटवाए।
6. हरित पट्टी के रख रखाव की व्यवस्था बिल्डर ठीक से नहीं करता अंत वह एक जंगल में तब्दील होता जा रहा है।
7- ग्रीन आर्च के पीछे सिमेंट क्रशर है जिसकी वजह से बहुत प्रदूषण होता है जिससे बुज़ुर्गों और बच्चों को साँस लेने में तकलीफ़ होती है।
मीटिंग में नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान, नेफोमा महासचिव रश्मि पांडेय, नेफोमा सदस्य आर०के० कुशवाहा मौजूद रहे ।