डिजल- पेट्रोल चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, पांच गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा : डीजल-पेट्रोल चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, मथुरा रिफाइनरी से निकल कर दिल्ली एनसीआर में जाने वाले तेल को दनकौर गोदाम में किया जाता था चोरी, 600 लीटर तेल बरामद, थाना दनकौर पुलिस ने 5 को किया गिरफ्तार ।

नोएडा पुलिस मीडिया सेल द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति –

*जनपद गौतमबुद्धनगर पुलिस का सराहनीय कार्य*

*टैंकरो से डीजल व पैट्रोल चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, कब्जे से करीब 450 लीटर पैट्रोलियम पदार्थ ड्रमों एवं कैनों में भरा हुआ तथा पैट्रोलियम पदार्थ से भरे 02 टैंकर बरामद।*

दिनांक 28.06.19 को मुखबिर द्वारा थाना दनकौर क्षेत्र में टैंकरो से डीजल व पैट्रोल चोरी करने वाले गिरोह के सम्बन्ध में सूचना दी गयी थी, जिस पर स्टार-2 टीम द्वारा दनकौर पुलिस की सहायता से यमुना एक्सप्रेस-वे के नीचे सर्विस रोड पर ग्राम चपरगढ के आहते में बने गोदाम पर छापा मारा गया। जिस वक्त छापा मारा गया उस समय अभियुक्तगण द्वारा 02 टैंकरों के लाॅक मास्टर चाबी से खोलकर कुप्पी व पाईप की सहायता से टैंकरों से पैट्रोलियम पदार्थ निकाला जा रहा था। 05 लोगों को मौके से गिरफ्तार किया गया तथा 02 लोग मौके से फरार हो गये। पकडे गये अभियुक्तों मंे एक इस अपराध का सरगना मटरू तथा एक टैंकर का ड्राईवर, क्लीनर व सेल्समैन है तथा दूसरे टैंकर का क्लीनर है, दूसरे टैंकर का ड्राईवर व मटरू का साथी मौके से फरार हो गये। मौके से करीब 450 लीटर पैट्रोलियम पदार्थ ड्रमों एवं कैनों में भरा हुआ तथा पैट्रोलियम पदार्थ से भरे 02 टैंकर बरामद हुए हैं। मौके पर ही सप्लाई निरीक्षक को सूचना देकर बुलाया गया, जिनके द्वारा फर्द तैयार की गयी तथा जिलाधिकारी, गौतमबुद्धनगर महोदय की अनुमति के उपरान्त थाना दनकौर पर मु0अ0सं0 371/19 धारा 3/7 आवश्यक वस्तु अधि0 पंजीकृत किया गया।
*अपराध करने का तरीका-*

पूछताछ के दौरान यह तथ्य सामने आये है कि मुख्य अभियुक्त मटरू द्वारा पैट्रोलियम टैंकरों के ड्राईवर/क्लीनरो से सम्पर्क किया जाता था। पैट्रोलियम टैंकर रिफाईनरी से निकलकर पैट्रोल पम्प पर न जाकर एक्सप्रेस-वे के नीचे ग्राम चपरगढ के आहते में बने गोदाम पर पहुंच जाते थे। टैंकर के लाॅक की दो चाबी होती है, जिनमें से एक रिफाईनरी पर तथा दूसरी पैट्रोल पम्प पर होती है। उपरोक्त अभियुक्त मास्टर चाबी के जरिये गोदाम पर टैंकर का लाॅक खोलकर प्रत्येक टैंकर से 40-50 लीटर पैट्रोलियम पदार्थ कुप्पी व पाईप के जरिये निकालकर उसे अवैध रूप से बेचते हैं। मौके से मास्टर चाबी का गुच्छा भी बरामद हुआ है।
*गिरफ्तार अभियुक्त-*
1- शब्बीर पुत्र अहमद नि0 एकता कालोनी, थाना कुतुबशेर, जिला सहारनपुर।
2- जावेद पुत्र शब्बीर नि0 एकता कालोनी, थाना कुतुबशेर, जिला सहारनपुर।
3- मटरू पुत्र समद खां नि0 रबूपुरा थाना रबूपुरा, जिला गौतमबुद्धनगर।
4- आमोद कुमार पुत्र राजवीर सिंह नि0 साफियाबाद लोटी थाना मुण्डाली, जिला मेरठ।
5- योगेष पुत्र दीवान सिंह नि0 शेखपुरा, बागपत रोड, थाना टी0पी0 नगर, जिला मेरठ।

*मीडिया सेल*
*गौतमबुद्धनगर पुलिस*

यह भी देखे:-

लूटपाट का विरोध करने और शोर मचाने पर नीलम शुक्ला की हुई थी हत्या, आरोपी गिरफ्तार
छात्रा को ब्लैकमेल करने का आरोपी गिरफ्तार
चोरों ने भाजपा नेता की बकरी चुराई, खोज में जुटी पुलिस
गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन व पुलिस की बड़ी कार्यवाही , दो दर्जन गुंडों पर लगा गैंगस्टर
जिला अस्पताल के सीएमएस धमकी देने वाला गिरफ्तार
बाइक सवार ने युवक को मारी गोली, घायल
मुख्यमंत्री योगी का आपत्तिजनक फोटो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाला गिरफ्तार
ट्रेन की चपेट में आकर अज्ञात व्यक्ति की मौत
द्रोणचार्य मंदिर में चोरी का प्रयास
तीन तलाक देने के बाद पत्नी के साथ किया रेप , जलाने का प्रयास, मुकदमा दर्ज
पीड़ित बिल्डर ने लूटा हुआ माल समेत चोर को दबोचा
सेक्टर - 58 पुलिस ने जुए के अड्डे का किया भंडाफोड़, 10 जुआरी गिरफ्तारी
अन्तर्राजिय वाहन लूट करने वाले गिरोह का पर्दाफ़ाश 
एटीएम कार्ड चोरी करके खाते से निकाली रकम
ऑटो चालक के साथ मारपीट, सोशल मीडिया पर वीडियो हुई वायरल
11 और गुंडों पर लगाया गया गैंगस्टर