सुरक्षा गार्ड को बंधक बनाकर कंपनी में बदमाशों ने की लूट

ग्रेटर नोएडा। शहर के सूरजपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक निजी कंपनी में बृहस्पतिवार तड़के घुसे हथियारबंद बदमाश सुरक्षा गार्ड को बंधक बनाकर नाइट्रोजन, ऑक्सीजन व कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर, लोहे की प्लेट्स सहित अन्य सामान लूट लिया। सामान की कीमत एक लाख रूपये से अधिक बताई जा रही है। गार्ड को कमरे में बंद कर दिया था। घटना को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए। इसके बाद गार्ड ने घटना की सूचना पुलिस और कंपनी मालिक को दी। कंपनी प्रबंधन की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।
सूरजपुर औद्योगिक क्षेत्र के प्लॉट नंबर के-8 में स्टील फैब्रिकेशन की मैनकॉल इंजीनियरिंग के नाम से कंपनी हैं। कंपनी के मालिक सत्येंद्र सिंह यूनिहोम सोसायटी सेक्टर-117 नोएडा में रहते हैं। बीते बुधवार रात छुट्टी होने के बादसभी कर्मचारी घर चले गए। सिक्योरिटी गार्ड विकास ड्यूटी पर तैनात था। बृहस्पतिवार तड़के करीब 4.30 बजे हथियार बंद चार बदमाश कंपनी का गेट कूदकर अंदर घुस गए और गार्ड को बंधक बना लिया। शोर मचाने पर मारने की धमकी दे दी, जिससे वह विरोध करने की हिम्मत नहीं जुटा पाया। एक बदमाश हथियार लेकर गार्ड के पास खड़ा रहा, जबकि अन्य
लूटपाट करने लगे। बदमाश ऑक्सीजन के दो सिलेंडर, नाइट्रोजन के तीन सिलेंडर, कमर्शियल एलपीजी के 14 सिलेंडर, गैस कटर सेट, लोहे की प्लेट्स आदि सामान गाड़ी में डाल लिया। गाड़ी गेट पर लगा दी थी। बदमाशों ने जाते समय पीड़ित गार्ड को कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद गार्ड ने 100 नंबर पर कॉल कर घटना की सूचना पुलिस को दी। साथ ही कंपनी मालिक को भी सूचना दी। लूट की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। इस मामले में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीष कुमार सिंह का कहना है कि कंपनी मालिक की शिकायत के आधार पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

यह भी देखे:-

ग्रेटर नोएडा : महिला का अपहरण कर भाग रहे बदमाश पुलिस एनकाउंटर में घायल, महिला सकुशल बरामद 
सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला युवक पुलिस हिरासत में
अंतरराज्यीय गांजा तस्कर गिरोह का भंडाफोड़, 20 लाख रूपये कीमत का गांजा बरामद
प्लाट विवाद में फायरिंग में मारे गए युवक की हुई पहचान
कार में जलकर हुई मां-बच्चे की दर्दनाक मौत, दहेज़ हत्या का आरोप
उद्यमी ने पत्नी संग फांसी लगाकर की खुदकुशी
बीटा-2 पुलिस के हत्थे चढ़े चार शातिर लूटेरे, लूटे हुए मोबाईल बरामद
मिट्टी खनन करते खनन माफिया गिरफ्तार,  तीन ट्रैक्टर ट्राली जब्त 
पुलिस ने तीन सट्टेबाज को दबोचा, चरस बरामद
जहांगीरपुर में सेंधमारी कर चोरी का प्रयास विफल
सनसनीखेज खुलासा, चालक निकला मालिक का कातिल , गिरफ्तार
यमुना नदी की धार मोड़ने वाले खनन माफिया पर लगा एनएसए
बोलरो की छ्त बर्थडे पार्टी सेलिब्रेट करना युवकों भारी पडा, पुलिस ने जेल भेज कर बर्थडे को यादगार बना ...
यमुनाएक्सप्रेस वे प्राधिकरण में शुरू हुआ मेडिकल डिवाइस पार्क भूखण्ड योजना का ड्रा
मोटरसाईकिल लूट कर भाग रहे बदमाश पुलिस एनकाउंटर में घायल
ई-रिक्शा चोरी के आरोप में 3 गिरफ्तार