पुलिस एनकाउन्टर में घायल हुआ रणदीप भाटी गैंग का बदमाश
नोएडा : पुलिस और बदमाश में हुई मुठभेड़, रणदीप भाटी एवं अमित कसाना गैंग के शार्प शूटर माया त्यागी से क्राइम ब्रांच ओर थाना फेज 2 पुलिस की हुई मुठभेड़, घायल बदमाश अस्पताल में भर्ती, बदमाश पर कई सनसनीखेज वारदातों को अंजाम देने के मामले हैं दर्ज, बदमाश के कब्जे से एक लूट की रिवाल्वर व बाइक हुई बरामद, घायल बदमाश 50 हज़ार का ईनामी बदमाश अमित कसाना गैंग का सक्रिय सदस्य है, मुठभेड़ थाना फेस-2 क्षेत्र में हुई है।
नोएडा पुलिस द्वारा जारी प्रेस विग्यप्ति –
*प्रेस विज्ञप्ति*
आज दिनांक 27.06.2019 को रणदीप भाटी एवं अमित कसाना गैंग के शार्प शूटर अमन उर्फ माया त्यागी पुत्र धनेश त्यागी नि0 कस्बा व थाना छपार जिला मुजफ्फरनगर को जनपद गौतमबुद्धनगर पुलिस की क्राइम ब्रांच एवं थाना फेज 2 पुलिस द्वारा पुलिस मुठभेड़ में सेक्टर 90 से गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्त पुलिस मुठभेड के दौरान दोनों पैरो मेें गोली लगने से घायल हो गया है। जिसको जिला अस्पताल में उपचार हेतु भेजा गया है। अभियुक्त पर कई सनसनीखेज आपराधिक मामले पूर्व से दर्ज हैं । इसके पास से एक रिवाल्वर व एक मोटर साइकिल यामहा एफजैड बिना नम्बर की बरामद हुई है, बरामद रिवाल्वर जो संभवत कहीं से लूटी हुई है, यह रिवाल्वर फैक्ट्री मेड है एवं इस पर अशोक स्तंभ भी बना है।इसका साथी अमित कसाना 50,000 रुपये का इनामी बदमाश है यह अपराधी उसी गैंग का सदस्य है।
*मीडिया सेल*
*गौतमबुद्धनगर पुलिस*