बाइक बोट स्कैम मामले में एक और गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा: यहां की दादरी पुलिस ने बाइक बोट स्कैम मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस मीडिया सेल द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति: दिनांक 24.06.2019 को थाना दादरी पर पंजीकृत मु0अ0सं0 386/2019 धारा 420/406 भादवि व मु0अ0सं0 206/2019 धारा 420/467/471/406 भादवि मे वांछित अभियुक्त विनोद कुमार चौहान को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त *गर्वित इनोवेटिव प्रमोटर्स लि0 (बाईक बोट)* मे वर्ष 2017 से कार्य कर रहा था और कम्पनी मे एडिशनल डायरेक्टर के पद पर भी कार्यरत था। अभियुक्त को कम्पनी से 20 लाख रूपये से अधिक का कमीशन तथा एक फाॅरच्यूनर कार गाडी भी मिल चुकी है। अभियुक्त निवेशको को फर्जी कम्पनी का मैमोरेन्डम बताकर प्रलोभित कर, झूठे लाभ का आश्वासन देकर धन का निवेश कराता था।
*मीडिया सेल*
*गौतमबुद्धनगर पुलिस*