इन गुण्डों पर लगाया गया गैंगस्टर

ग्रेटर नोएडा। जनपद में अपराध नियंत्रण करने के उद्देश्य से जिला मजिस्ट्रेट बीएन सिंह के द्वारा निरंतर रूप से व्यापक स्तर पर कार्यवाही की जा रही है। इसी श्रंखला में जनपद के 14 गुण्डों पर गेंगस्टर लगाया गया है। सम्बन्धित के द्वारा आर्थिक एवं भौतिक उद्देश्यों की पूर्ति के लिए डकैती जैसे जघन्य अपराध कारित कर अवैध धन अर्जित करते है तथा जनता मंे भय व आक्रोश व्याप्त है, इसी क्रम में इनके ऊपर गैंगस्टर की कार्यवाही की गयी है। जिला मजिस्ट्रेट बीएन सिंह ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की रिपोर्ट के आधार पर गजराज जाटव पुत्र बचन सिंह निवासी ग्राम असावर थाना गुलावटी जिला बुलन्दशहर हाल पता म0न0 212 सिद्धार्थ विहार थाना विजयनगर गाजियाबाद, उदय प्रताप सिंह पुत्र गुरूसरन सिंह निवासी म0न0 257 गली नं0 10 कृष्णा नगर बाबू थाना गाजियाबाद, सचिन पुत्र विजय कुमार निवासी नेता नगर थाना अनूपशहर जिला बुलन्दशहर, विवेक पाल पुत्र राधाकृष्ण निवासी सरकारी अस्पताल के पीछे वाली गली नं0 3 आवास विकास थाना कोतवाली मैनपुरी हाल पता म0न0 399 निकट पोस्ट छिजारसी थाना फेस 3 नोएडा जनपद गौतमबुद्धनगर, ललित कुमार उर्फ भूरा पुत्र दयाराम निवासी दानपुर थाना डिबाई जनपद बुलन्दशहर हाल सुरेश का मकान गली न0 10 कृष्णा नगर बागू थाना विजयनगर गाजियाबाद, दीपक पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी वैरा फिरोजपुर थाना स्याना जिला बुलन्दशहर हाल राहुल विहार जिला गाजियाबाद, आसिफ पुत्र हाकिम अली निवासी गली नं0 6, 25 फुटा रोड थाना फेस 3 नोएडा जनपद गौतमबुद्धनगर, नवरतन उर्फ मामा पुत्र रंजीत निवासी द्रोपती पत्नी राजू का मकान खैराती नगर बहरामपुर गाजियाबाद, ओमप्रकाश पुत्र रामफल निवासी असावर थाना गुलावठी जिला बुलन्दशहर हाल पता म0नं0 212 सिद्धार्थ विहार विजयनगर जिला गाजियाबाद, इरफान शेख पुत्र मौहम्मद निवासी सिखेडा थाना सिखेडा जिला मुजफ्फनगर, जगदीश पुत्र अमर सिंह निवासी म0न0 318 सुभाष कालोनी थाना आदर्श नगर हरियाणा, रामप्रकाश सारस्वत पुत्र छैला विहार निवासी डी 40 राजेश यादव का मकान सिद्धार्थ विहार बागू थाना विजयनगर जिला गाजियाबाद मूल निवासी बैगम सराय थाना सुरीर जिला मथुरा, सचिन ठाकुर पुत्र जयप्रकाश निवासी सरायघासी थाना सिकन्द्राबाद जिला बुलन्दशहर, विनोद उर्फ धर्मवीर पुत्र विक्रम सिंह निवासी म0न0 143 कोट गांव थाना कोतवाली गाजियाबाद मूल पता हजरतपुर जिला बुलन्दशहर पर गंेगस्टर लगाया गया है। जिला मजिस्ट्रेट ने इस संबंध में बताया कि जनपद में आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियांे के विरूद्ध निरंतर रूप से कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है। अतः भविष्य में यह कार्यवाही प्रस्तावित रहेगी और जो माफिया/अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं उन पर गुंडा एक्ट एवम गैंगस्टर तथा जिला बदर करने की कार्यवाही करने के साथ-साथ अन्य सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।

यह भी देखे:-

 सिगरेट पीने को लेकर छात्रों के दो  गुटों में विवाद, 9 गिरफ्तार
लूट हत्या में वांटेड ईनामी चढ़ा पुलिस के हत्थे
बड़ी कार्यवाही: चौकी प्रभारी समेत तीन पुलिसकर्मी निलंबित
हथियार के नोंक पर डिस्ट्रीब्यूटर से हज़ारों की लूट
जनता को सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाना मेरी पहली प्राथमिकता : धीरेन्द्र सिंह जेवर विधायक
बच्ची से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
लग्जरी गाड़ियों से हो रही थी अवैध शराब की तस्करी, दादरी पुलिस ने पकड़ा
नाले में मिला अज्ञात का शव
चोरों ने ज्वेलरी दुकान से चुराए लाख रुपये के जेवरात
बिल्डर गिरफ्तार , बकाया नहीं जमा करने पर हुई कार्यवाही
ग़रीब की प्लॉट पर किया दबंग जीजा ने क़ब्ज़ा
एसटीएफ ने किया आईपीएल में ऑनलाइन सट्टेबाजी गिरोह का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार
बिसरख पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़
कंपनी के अंदर ट्रक ने कर्मचारी को कुचला, मौत पर हंगामा
चीती गाँव के माइनर नाले  मे मिला अज्ञात युवक का शव
नशे में धुत छात्रों ने पुलिस से की बदसलूकी, पहुंचे हवालात