गुलिस्तानपुर में प्रशासन ने अतिक्रमण कब्जामुक्त कराकर डीएफसीसी को सौंपी जमीन
ग्रेटर नोएडा : जिला गौतमबुद्धनगर के जिलाधिकारी ब्रजेश नारायण सिंह के निर्देशानुसार गौतमबुद्धनगर के ग्राम गुलिस्तानपुर मे उप जिलाधिकारी सदर प्रसून द्विवेदी, तहसीलदार सदर संजय मिश्रा और पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रथम श्वेताभ पान्डे ने सोमवार को कई थानों की फोर्स और पीएसी बल के साथ डीएफसीसी को कब्जा दिलाया। प्रशासन ने डीएफसीसी को करीब 7.5 हेक्टेयर भूमि पर कब्जा दिलाया। कुछ ग्रामीणों ने हालांकि विरोध भी किया था, लेकिन पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने उनको समझाकर वापिस भेज दिया। सदर तहसील प्रशासन और पुलिस द्वारा ये ऐतिहासिक कार्य किया गया है। क्योंकि पिछले कई वर्षों से यह मामला लटका हुआ था। इस मामले की गंभीरता का अन्दाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसकी मानिटरिंग लगातार केन्द्र सरकार के स्तर से हो रही थी। यह जानकारी उप जिलाधिकारी सदर प्रसून द्विवेदी के द्वारा दी गई है।