फाइनेंस कम्पनी के प्रबंधक की गोली मारकर हत्या
ग्रेटर नोएडा। थाना बादलपुर क्षेत्र के कल्दा गांव के पास अज्ञात बदमाशों ने मुथूट फिनकॉर्प कंपनी के प्रबंधक की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) विनीत जयसवाल ने बताया कि शुक्रवार दोपहर थाना बादलपुर पुलिस को सूचना मिली कि कल्दा गांव के पास खेत में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा है। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि व्यक्ति की गोली मारकर हत्या की गई है। उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान आजाद निवासी काठी खेड़ा हापुड़ के रूप में हुई है। वह गाजियाबाद स्थित मुथूट फिनकॉर्प कंपनी में प्रबंधक के पद पर कार्यरत था। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस को शक है कि यह हत्या रंजिश के चलते की गई है।