प्रतिष्ठित योगगुरू के निर्देशन में जीएल बजाज संस्थान में योग दिवस मनाया गया
ग्रेटर नोएडा : यहाँ स्थित जीएल बजाज संस्थान में योग सत्र का आयोजन कर पाॅचवा अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। इस अवसर पर संस्थान परिसर में सुप्रसिद्ध योगगुरू सुश्री भानुप्रिया ने ‘‘योग एवं साधना की प्रासंगिकता एवं महत्व’’ विषयान्तर्गत जानकारी साझा किया एवं सभी शिक्षक एवं कर्मचारीगण के समक्ष विभिन्न योगमुद्राओं व योगासनों को प्रदर्शित किया, साथ ही सभी को प्रतिदिन योगासन करने हेतु प्रेरित किया। सभी उपस्थित शिक्षक एवं कर्मचारीगण ने योगगुरू के साथ योगासनों का अभ्यास किया। सत्र के आरम्भ में पीजीडीएम प्रोग्राम की डीन एवं प्रोफेसर डाॅ0 कीर्ति दत्ता ने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के शब्दों ‘‘योग से न केवल शारीरिक अनुकूलता को बल मिलता है, अपितु शारीरिक सर्मथता’’ प्राप्त होती है’’ पर पुनः जोर देते हुए कहा कि योगासन वर्तमान परिवेश में विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिदिन के तनावों को दूर करने एवं उत्तम मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य हेतु सहायक है।
अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग के इस सत्र के आयोजन से सभी उपस्थित सदस्यों को योग एवं इसके महत्व के बारे में जानकारी प्राप्त हुई, एवं सामूहिक योगसत्र में भाग लेकर सामूहिक लयबद्ध योग एवं प्राणायाम करने का अनुभव भी प्राप्त हुआ।