जहांगीरपुर में घायल साड़ की बचाई जान
जहांगीरपुर: खुर्जा जेवर मार्ग मंदिर बस स्टैंड गैस एजेंसी के निकट एक घायल साड़ बुरी अवस्था मे तड़प रहा था बताया गया कि साड़ को किसी ने घायल किया जिससे ये इतना तड़प रहा है और किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बेजुबान पशु को लाठी डंडे बल्लम आदि से घायल किया गया है जिससे बल्लम का आधा हिस्सा साड़ के पेट मे घुसा हुआ था वही पर समाज सेवी रिंकू शर्मा व विनय शर्मा को साड़ की जानकारी मिली तो नददीकि पशु चिकित्सा केंद्र के डा0 संजय सिंह व नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी अशोक खरबार सहित पुलिस के आलाधिकारियों को इसकी सूचना दी सूचना पर पहोचे विभाग के समन्धित अधिकारियों ने साड़ का टिटमेंट चालू किया जिसके पेट से आधा बल्लम का टुकड़ा निकला जिससे आसपास देख रहे लोगो में हलचल सी मच गई जिसके पार्थिक शरीर से दस लीटर करीब गन्दा ब्लड निकला उसके पश्चात उसी घाव पर दवा आदि का उपचार किया कहते है कि तुम हो पत्थर के ओर मुझ में है जान तुम पुजी जाती हो मुझे क्यो बल्लम लाठी से मारे ये इंसान मेरा क्या कशुर है इंसान. –रिपोर्ट विनय शर्मा