ग्रेटर नोएडा में योग दिवस की तैयारी जोरों पर, जानिए कहाँ-कहाँ मनाया जाएगा
ग्रेटर नोएडा : आगामी 21 जून को पांचवें अंतराष्टीय योग दिवस पर शहर में जगह- जगह विभिन्न संस्थाओं द्वारा योग दिवस मनाया जा रहा है . कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए लोग जी जान से तैयारी में जुट गए हैं .
इसी क्रम में भारतीय योग संस्थान की बैठक अल्फा – एक कार्यालय पर हुई, जिसकी अध्यक्षता रामचंद्र भाष्कर ने किया. बैठक में अंतराष्टीय योग दिवस मनाए जाने को लेकर चर्चा की गई. समिति के सदस्यों ने निश्चित किया है कि सेंट जोसेफ स्कूल के प्रांगण में सुबह 5 बजे से 7 बजे तक भारतीय योग संसथान के तत्वाधान में योग कराया जाएगा. संस्थान की सचिव सुमननाथ ने कहा कि शहर के सभी आरडब्लूए व सामाजिक संगठनों को आमंत्रित किया गया है . बता दे भारतीय योग संस्थान शहर में पिछले16 वर्षों से शहरवासियों को स्वास्थ लाभ दे रही है.
बैठक में आरडब्लूए, योग विज्ञान समिति, आर्य समाज ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ नागरिक समाज , वेलकम एज सोसाइटी आदि संगठनों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. इस अवसर पर रामचंद्र भाष्कर,ईलम सिंह नागर, जीतेन्द्र कुमार अदि लोग मौजूद रहे .
इधर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स स्थित बहुउद्धेश्य इंडोर हॉल में सुबह आठ बजे से योग दिवस मनाया जाएगा. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा 1000 योग मैट की व्यवस्था की गई है . इसके अलावा गत वर्ष की भांति प्रतिभागियों में टीशर्ट वितरित किया जाएगा.
नालेज पार्क स्थित कैलाश इंस्टिट्यूट ऑफ़ नैचुरोपैथीं में सुबह 6 बजे से योग दिवस के तहत लोग सामूहिक रूप से योग करेंगे. इसके अलावा शहर के अन्य संस्थाओं द्वारा योग दिवस मनाया जा रहा है .