जल संरक्षण के लिए दिया ज्ञापन , तालाबों की सफाई की मांग
ग्रेटर नोएडा /जेवर : आज भारतीय जनता युवा मोर्चा भाजपा जेवर द्वारा वर्षा के जल को संरक्षित रखने हेतु एवं तालाबों की साफ-सफाई एवं जीर्णोद्धार के लिए एक ज्ञापन अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत जेवर को प्रिंस भारद्वाज मंडल उपाध्यक्ष युवा मोर्चा भाजपा के नेतृत्व में सौंपा गया.
इस मौके पर भाजपा नेता प्रिंस भारद्वाज द्वारा बताया गया कि वर्षा ऋतु का आगमन होने वाला है और हम भाग्यशाली हैं कि ईश्वर ने देश को पर्याप्त वर्षा जल प्रदान किया है ईश्वर की इस भेंट का आदर करना हमारा कर्तव्य है इसलिए बारिश का मौसम प्रारंभ होने से पूर्व हमें ऐसे इंतजाम करने हैं कि बारिश के पानी का हम ज्यादा से ज्यादा संचयन कर सके.
इस मौके पर कपिल शर्मा,रोहित ,विनोद कुमार, जयभगवान शर्मा, रामभक्त सागर , रामभक्त गोपाल ,ललित चौधरी, नरेश,आदि युवा कार्यकर्ता मौजूद रहे।