घर में घुसकर मोबाईल चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, तीन शातिर गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा। थाना ग्रेटर नोएडा पुलिस ने सुबह को एक सूचना के आधार पर तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से 11 मोबाइल फोन बरामद किया है। पूछताछ के दौरान पकड़े गए बदमाशों ने चोरी की दर्जनों वारदातें करना स्वीकार की है।
थाना ग्रेटर नोएडा के प्रभारी निरीक्षक सुजीत कुमार उपाध्याय ने बताया कि एक सूचना के आधार पर कासना बस अड्डे के पास से थाना ग्रेटर नोएडा पुलिस ने आज सुबह को ललित पुत्र कलुआ, शनि पुत्र सुरेश तथा मनजीत पुत्र धन सिंह को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इनके पास से मेरठ जनपद के ग्राम मेंथना थाना इंचौली से चोरी किए हुए 11 मोबाइल फोन बरामद हुआ है। थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए बदमाश रात्रि के समय घरों में घुसकर मोबाइल फोन आदि चोरी करते हैं। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार बदमाशों ने चोरी की दर्जन भर से ज्यादा वारदातें करना स्वीकार की है।