आईआईए ग्रेनो के पदाधिकारियों ने लखनऊ में उठाया औद्योगिक क्षेत्र की समस्या का मुद्ददा
ग्रेटर नोएडा : आज आई आई ए ग्रेटर नोएडा के प्रतिनिधि मंडल जिसमे चेयरमैन एस.पी शर्मा, पी. के तिवारी, सर्वेश गुप्ता एवम संजीव शर्मा ने केंद्रीय कार्यालय लखनऊ में कार्यकारणी के सदस्यों जिनमे पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष गोयल वर्तमान अध्यक्ष सुनील वेश्य नव निर्वाचित अध्यक्ष, पंकज गुप्ता महासचिव मनमोहन अग्रवाल व डी. एस वर्मा के साथ IIA मुख्यालय मे बैठक कर क्षेत्र की समस्याओं से उन्हे अवगत कराया.
बैठक के बाद IIA के संयुक्त प्रतिनिधि मंडल ने सचिवालय उत्तर प्रदेश लखनऊ मे UPSIDA (UPSIDC) के CEO संजय प्रसाद से उनके कार्यालय मे मुलाकात की
जिसमे UPSIDC ग्रेटर नोएडा के औद्योगिक क्षेत्रों मे व्याप्त समस्याओं जिनमे मुख्यतः बढे हुए मेंटीनेंस चार्ज नालियों एवम टूटी सडको पानी की निकासी गंदगी व कूडे के ढेर व स्टृीट लाईट आदि सभी समस्याओं की विस्तृत रिपोर्ट एक बुक लेट के रूप मे फोटोग्राफ सहित उन्हे सौंपी जिसमे हमारे द्बारा पूर्व मे स्थानीय स्तर पर किये गये प्रयासों का विवरण भी फोटो व पत्र सहित संलग्न था .
उपरोक्त बुक लेट हमने कमिश्नर की समीक्षा बैठक जो मेरठ 7 जून आयोजित हुई थी जिसमे उद्योग मंत्री सतीश महाना जी व सभी अधिकारी सम्मिलित थे मंत्री जो हमने बुक लेट सौंपी थी.
14 जून 2018 को यही बुक लेट IIA के संजीव शर्मा जी ने मुख्यमंत्री योगी जी दूारा ग्रेटर नोएडा मे आकूत की समीक्षा बैठक मे माननीय मुख्यमंत्री योगी जी को सोपी जिसमे क्षेत्र कि हाल देखकर मुख्यमंत्री ने नाराजगी जाहिर की उपरोक्त कथन आज CEO UPSIDC ने मीटिंग मे कहा . राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील ने हमारा परिचय CEO से कराया व हमारी बात रखने का समय दिया .
हमने क्षेत्र की सभी मुख्य समस्याओं को विस्तृत रिपोर्ट ये रूप मे उनके समक्ष प्रस्तुत किया व लोहिया नाले की सफाई का अनुरोध किया जिसे उन्होने अपनी नोट बुक मे नोट किया .
हमने उन्हे इस बात से भी अवगत कराया कि मुख्य सचिव अनूप चंद्र पांडे ने 4 दिसंबर 2018 को प्रमुख सचिव व MD UPSIDC ये समक्ष 2 करोड़ 38 लाख रूपये कि बजट पास कर दिया था लेकिन आज तक पैसा नही मिला व कोई विकास कार्य नही हो सका यह महत्त्वपूर्ण तथ्य उन्होने नोट किया व बहुत जल्द पुन बैठक करने व बहुत जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया, जिसमे लोहिया नाले की सफाई प्रमुख है आईआईए ने समस्त ग्रेटर नोएडा की ओर से केंद्रीय कार्यालय लखनऊ व मुख्य पदाधिकारियों का ह्रदय की गहराई से धन्यवाद किया.