निखलेश तबाने के कैम्प में बच्चों ने सीखे स्केटिंग की नई तकनीक
शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में 10th जून से शुभारंभ हुआ था निकलेश तभाने स्पीड स्केटिंग वर्ल्ड की तरफ से कैम्प उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि में उपस्थित रहे थे धीरेंद्र सिंह विधायक जेवर और प्राधिकरण के अधिकार ओएसडी सचिन कुमार सिंह अतिथि रहे थे जो कि इस कैम्प में सब बच्चो में अच्छे से अभ्यास किया इंडिया टीम के प्लेयर निखिलेश तभाने बच्चो को अभ्यास कराया स्पीड स्केटिंग की न्यू न्यू बच्चो को वर्कशॉप में तकनीक बताया और आज सब बच्चो को प्रमाण पत्र दे कर सम्मानित किया.
स्केटिंग कोच चरण सिंह ने बताया कि निखिलेश तभाने जी का ये कैम्प उत्तर प्रदेश में पहली बार लगा था और या पर इस कैंप को लगने से अपने ग्रेटर नोएडा और उत्तर प्रदेश का नाम रोशन हुआ है जिस में बच्चो ने अभ्यास के दौरान खूब पसीना बहाया इस कैम्प को अटेंड करने के लिए बिहार पटना पंजाब दिल्ली मेरठ गाजियाबाद चंडीगढ़ हरियाणा मुरादाबाद लखनऊ आगरा राजस्थान बनारस इन जिले के प्लेयर भी आए.