नेफोमा ने सीईओ नोएडा को गिनाई बॉयर्स की समस्याएं, सौपा 6 सूत्रीय ज्ञापन

नोएडा : शहर के सेक्टर 78 में अंतरिक्ष बिल्डर का अंतरिक्ष गोल्फ 2 के नाम से प्रोजेक्ट है उनके बॉयर्स ग्रुप के रिप्रेजेंटेटिव के साथ नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान की अगुवाई में प्राधिकरण के सीईओ अमित मोहन प्रसाद से मुलाकात की और जिसमे सीईओ को सभी समस्याओं से अवगत कराया गया बॉयर्स सचिन वर्मा ने बताया कि प्रोजेक्ट में अप्रूवल नक्से के हिसाब से 910 फ्लेट है जबकि बिल्डर ने बिना बॉयर्स की सहमति के 1050 फ्लैट बनाए है, जिसमे बिल्डर ने प्राधिकरण से बिना कंप्लीशन सर्टिफिकेट लिए सेकड़ो बॉयर्स को एक साल पहले ही खंडर में रहने के लिए पोजेशन दे दिया बॉयर्स के पास कोई ऑप्शन भी नही था, बॉयर्स घर की ईएमआई भरे घर का किराया दे या बच्चों की फीस भरे, उसके बाद बिल्डर ने जो बॉयर्स को सपने दिखाए उसमे से सभी नदारद मिले .

नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने बताया 25.5.2017 को एसीईओ शिशिर सिंह को भी अवगत कराया था उन्होने कार्यवाही का भरोसा दिया था लेकिन कोई भी कार्यवाही नही हुयी, बिल्डर अवैध फ़्लेट सोसाईटी मे बना चुका है, जब सीएपी प्रवीण श्रीवास्तव से बात की तो उन्होने साफ़ मना कर दिया कि मेरे पास अवैध निर्माण रोकने का कोई अधिकार या कानून नही है आप सीईओ साहब से बात करो ऐसी बातो से साफ़ होता है कि प्राधिकरण के अधिकारी बिल्डरो का बचाव करते है इतनी शिकायतो के बाद भी अधिकारी सोसाईटी मे देखने तक नही गए कि बिल्डर ने कहा अवैध निर्माण किया है, जब बायर्स ने अवैध निर्माण करने से रोका तो वहा के प्रोज्क्ट मेनेजर ने बायर्स को जान से मारने व देख लेने तक की धमकी दी, यही हाल लगभग हर सोसाईटी का है, बहुत सी समस्याएं बॉयर्स ने सीईओ अमित मोहन प्रसाद के सामने रखी उसमे प्रमुख रूप से यह है ।

1. बिल्डर प्राधिकरण के नक्शों में छेड़छाड़ कर रहा है, बिना नक्शा पास कराए अवैध निर्माण सोसायटी में कर रहा है जब बॉयर्स को फ्लेट बेचा था तब ग्राउण्ड फ्लोर पर स्टिल पार्किंग बोला गया था लेकिन अब बिल्डर कुछ दिनों से बड़ी तेजी के साथ स्टिल पार्किंग की जगह फ्लेट बना रहा है
2. ग्रीन एरिया को बिल्कुल खत्म कर दिया गया है कई जगह ग्रीन एरिया की जगह पार्किंग का काम तेजी से चल रहा है
3. सुभिधाए जो बॉयर्स को बोली गयी थी उसका अभी कही पता नही है फूल बैडमिंटन कोर्ट, फुल टेनिस कोर्ट, गजीबो, लॉन, पार्टी लॉन, जेन गार्डन, क्लब हाउस, योगा, मेडीटेशन एरिया आदि
4. सिक्युरिटी के नाम पर कुछ गॉर्ड है न ही अभी तक पूरी जगह सीसीटीवी कैमरा नही लगे है फायर इक्विपमेंट का कोई चेकअप नही हुआ है ।
5. बिना परमिशन के पेंटहाउस बिल्डर बना रहा है, बॉयर्स को किसी भी तरह कम्युनिकेशन बिल्डर द्वारा नही किया गया हैं ।
6. बिल्डर बायर्स की रजिस्ट्री भी नही करा रहा है ।

नेफ़ोमा मांग करती है कि प्राधिकरण तुरंत सज्ञान ले और अवैध निर्माण को अतिशीघ्र ही रुकवाए, निवासियों को डर है ग्राउंड फ्लोर पर फ्लेट होने से वो सोसायटी नही कॉलोनी बन जाएगी, लेआऊट प्लान में बहुत सारी जगह फेरबदल किया गया है बॉयर्स ने आरोप लगाया बिना प्राधिकरण की सहमति से यह सम्भव नही है, प्राधिकरण और बिल्डर से कई बार मीटिंग की लेकिन कोई नतीजा नही निकला, सोसायटी का विजिट कराए, मीटिंग में अंकुर त्रिपाठी, सचिन वर्मा, परवेश बंशल, सौरभ, राम जी गुप्ता, आशुतोष आदि बॉयर्स ने हिस्सा लिया ।

यह भी देखे:-

नोएडा के कार्यकर्ताओं ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय दल बनने पर जश्न मनाया
गलगोटियाज विश्वविद्यालय के एन.एस.एस स्वयं सेवकों और छात्रों के द्वारा चलाया गया सफाई अभियान
नोएडा : सैमसंग पर प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण व किसान गिरफ्तार
दिल्ली-यूपी सहित देश के कई राज्यों में आज होगी झमाझम बारिश
नोएडा की दवा कंपनी में भीषण आग 
देश में 184 दिनों में सबसे कम कोरोना के एक्टिव केस, पढ़ें ताजा अपडेट
डीएम बी.एन. सिंह ने किया कुश्ती अखाड़ा का लोकार्पण
आवारा सांड़ ने ली महिला की जान
किसान आंदोलन के चक्का जाम पर पुलिस ने किए नोएडा में सुरक्षा के कड़े इंतजाम
बसपा नेता की संपत्ति का केयरटेकर बनकर लाखों की ठगी करने वाला गिरफ्तार
क्रिप्टो से कमाने वालों पर टैक्‍स लगाने की तैयारी, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद कारोबार में आई तेजी
गोसेवकों को मुख्यमंत्री का उपहार, अब मिलेंगे ₹50 प्रति गोवंश
7X वेलफेयर टीम ने नोएडा ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर चलाया ट्रैफिक जागरूकता अभियान   
आर्ट ऑफ लिविंग ने करवाया सेक्टरवासियों को योग
ताला तोड़कर करोड़ों के लैपटाॅप चोरी
श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल में हुआ कराटे चैंपियनशिप का आयोजन, गौतम बुद्ध नगर फर्स्ट पोजीशन रहा