देश में सबसे ज्यादा रनवे वाला होगा जेवर एयरपोर्ट
ग्रेटर नोएडा : जेवर में बनने वाले देश के सबसे बड़े इंटरनैशनल एयरपोर्ट में 8 रनवे के प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री ने भी सहमति दे दी है। पहले यहां 6 रनवे का प्रस्ताव पारित हुआ था। अब यह देश में सबसे ज्यादा रनवे वाला एयरपोर्ट होगा। एयरपोर्ट निर्माण के लिए 30 मई को नोएडा इंटरनैशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (नियाल) ने ग्लोबल ई-टेंडर जारी किया था। 29 नवंबर को निर्माण एजेंसी चुने जाने की उम्मीद है।
उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ ने 14 जून को ग्रेटर नोएडा में जिले की तीनों प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की थी। इस दौरान यमुना अथॉरिटी की ओर से यीडा सिटी में जेवर के पास बनने वाले एयरपोर्ट को लेकर भी प्रजेंटेशन दिया गया। तब मुख्यमंत्री के सामने प्रस्ताव रखा गया कि यहां 8 रनवे की अनुमति दी जाए। इसके लिए वहां जमीन भी उपलब्ध है। बाद में जमीन को लेकर परेशानी आ सकती है। अधिकारिक सूत्रों के अनुसार अब सीएम ने इस पर सहमति जताई है।
शासन ने अभी यहां 6 रनवे बनाने की मंजूरी दी है। पहले भी यहां 8 रनवे बनाने का प्रस्ताव दिया गया था, मगर वह मंजूर नहीं हो सका था। अब सीएम की सहमति के बाद इसका विस्तार किया जा सकेगा।
6 कंपनियों ने टेंडर में दिखाई है रुचि
यह देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा। देश में अभी ढाई रनवे से ज्यादा का कोई भी एयरपोर्ट नहीं हैं। इसके निर्माण में करीब 6 कंपनियों ने टेंडर में रुचि दिखाई है। इसके लिए 29 नवंबर को फायनैंशल बिड खुलेंगी। इसके साथ ही निर्माण एजेंसी चुन ली जाएगी। दिसंबर के आखिर या जनवरी, 2020 में यहां निर्माण शुरू होने और 2023 तक उड़ान शुरू होने की उम्मीद है। एयरपोर्ट निर्माण पर 15,754 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इसके लिए 1334 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहीत की जा रही है।