समसारा विद्यालय Excellence in Education अवार्ड से सम्मानित
ग्रेटर नोएडा : समसारा विद्यालय, का दिन आज के लिए उपलब्धियों से भरा दिन रहा | इस दिन समसारा विद्यालय को शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने के लिए Excellence in Education अवार्ड से सम्मानित किया गया | यह सम्मान उत्तर प्रदेश के गवर्नर राम नाईक के द्वार दिया गया | जिसका आयोजन लखनऊ के ताजमहल होटल में हुआ | समसारा विद्यालय की प्रधानाचार्या कैप्टेन प्रवीन रॉय इस समारोह में शामिल हुई. उन्होंने समसारा विद्यालय को मिले इस सम्मान के लिए सभी को धन्यवाद दिया और भविष्य में ऐसे ही लगन और मेहनत से शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने के लिए कहा | इस अवसर पर स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर विक्रमजीत सिंह शास्त्री और को- डायरेक्टर केतकी सिंह शास्त्री जी ने सभी को बधाई दी और भविष्य में ऐसे ही लगन और मेहनत से शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने के लिए कहा |